राजस्थान में मौसम के ताजा हालः मावठ के बाद अब 20 से ज्यादा जिलों में सुबह छाया कोहरा, फिर बढ़े सकती है सर्दी

राजस्थान के करीब 22 जिलों में मावठे की बारिश हो रही है। उदयपुर में हुई ओले की बारिश के चलते काफी नुकसान हो चुका है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आज के दिन भी हल्की बारिश की संभावना जताई है। जानिए क्या है आपके जिले के ताजा हाल।

जयपुर (jaipur). राजस्थान में रविवार को पूरे दिन प्रदेश के करीब 22 जिलों में मावठ की बारिश होती रही। उदयपुर और चित्तौड़गढ़ बेल्ट में तो हालात यह रहे कि यहां ओले गिरने से काफी नुकसान भी हुआ है। हालांकि रात होते-होते प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश का दौर थम गया। लेकिन आज सुबह भी कोटा सहित आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हुई। हालांकि आज मौसम विभाग ने प्रदेश के जयपुर कोटा और भरतपुर संभाग में हल्की बारिश की संभावना भी जताई थी।

बादल छटने के साथ छाया कोहरा

Latest Videos

वहीं यदि आज राजस्थान में तापमान की बात करें तो अमूमन ज्यादातर जगह तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वही बादल फटने के साथ ही आज सुबह कोहरा छाया रहा। जैसलमेर सहित प्रदेश के मरुस्थलीय इलाकों में भी सुबह कोहरा छाया रहा। फिलहाल ज्यादातर इलाकों में धूप निकलने के बाद सर्द हवा चलने से ठिठुरन भरी सर्दी का एहसास हो रहा है।

फरवरी में भी ठिठुरेगा प्रदेश

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक आज प्रदेश के कई इलाकों में खासकर पूर्वी राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश होने की संभावना है। इसके बाद फरवरी में 2 तारीख तक मौसम शुष्क रहेगा। इसी बीच पहाड़ी इलाकों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है। इससे यहां बारिश या बर्फबारी होगी। इन पहाड़ी इलाकों में होने वाली बर्फबारी और बारिश का असर राजस्थान में यह होगा कि वहां से चलने वाली सर्द हवाएं जब राजस्थान की ओर रुख करेंगी तो यहां शीतलहर का एहसास होगा जिससे कि तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

उदयपुर भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ में फसलों को खासा नुकसान

गौरतलब है कि रविवार को दोपहर बाद प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई। खासकर उदयपुर और चित्तौड़गढ़ बेल्ट में करीब 10 से ज्यादा मिनट तक चलने से भी बड़े आकार के ओले गिरे से कि यहां फसलों का करीब 80% से ज्यादा नुकसान हुआ है।

इसे भी पढ़े- Weather report: मौसम ने फिर बदली करवट, कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी से बढ़ी सर्दी, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें