
कोटा (kota). कोचिंग फैक्ट्री कोटा यानी राजस्थान का वह शहर जहां देशभर के छात्र इंजीनियर और डॉक्टर बनने के लिए कोचिंग करने आते हैं। लेकिन पढ़ाई का दबाव तेजी से छात्रों की जान ले रहा है। पिछले साल कोटा में एक दर्जन से भी ज्यादा छात्रों ने पढ़ाई और अन्य कारणों के चलते सुसाइड कर लिया। आज फिर से यही नजारा देखने को मिला। एग्जाम से ठीक पहले एक छात्र ने चौथे माले से छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला खत्म करने की कोशिश की। लेकिन वह सिर के बल सड़क पर गिरा। उसका चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सिर में गंभीर चोटें आने के बाद उसे एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। महाराष्ट्र के रहने वाले छात्र का नाम और अन्य जानकारी फिलहाल पुलिस ने सार्वजनिक नहीं की है।
14 महीने पहले पढ़ने आया कोटा, परीक्षा से पहले किया सुसाइड
मामले की जांच कर रही विज्ञान नगर पुलिस ने बताया कि छात्र के माता-पिता आज उससे मिलने आने वाले थे। वह 14 महीने पहले महाराष्ट्र से यहां आया था और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था। लेकिन आज सवेरे करीब 5:00 बजे उसने चौथे माले से छलांग (student commit suicide) लगा दी। उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। उसने ऐसा क्यों किया इस बारे में फिलहाल वह बयान नहीं दे सका है। उधर पुलिस का कहना है कि परिवार के लोगों से इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, कि छात्र ने अपनी जान देने की कोशिश क्यों की।
पहले भी हो चुके है ऐसे हादसे
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भी एक छात्र ने अपनी मां के सामने ही हॉस्टल की नवी मंजिल से कूदकर जान दे दी थी। जिस जगह छात्र कूदा था उस जगह से सड़क धंस गई थी। छात्र की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं कोटा में लगातार होने वाले सुसाइड के मामलों के चलते अब कोचिंग संस्थानों को सरकार ने नई गाइडलाइन बनाने के लिए कहा है, ताकि पढ़ाई का प्रेशर कुछ हद तक कम किया जा सके और इस तरह के हादसों पर रोक लगाई जा सके। आज हुए इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा गया है।
इसे भी पढ़े- सुसाइड सिटी बनती जा रही कोटा: छात्र-बोले दिल टूट रहा क्या करें...यह स्टोरी पढ़ कैंसिल कर देंगे मरने का प्लान
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।