जीवन पर भारी एग्जाम की तैयारीः JEE की परीक्षा से पहले छात्र ने चौथी मंजिल लगाई छलांग, गंभीर हालत में हुआ भर्ती

राजस्थान की एजुकेशन सिटी यानि कोटा शहर से एक बार फिर सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एग्जाम का प्रेशर नहीं झेल पाने के चलते एक छात्र ने सुसाइड करने का प्रयास किया। वह 4 माले की बिल्डिंग से छलांग लगा दी इसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jan 29, 2023 1:43 PM IST

कोटा (kota). कोचिंग फैक्ट्री कोटा यानी राजस्थान का वह शहर जहां देशभर के छात्र इंजीनियर और डॉक्टर बनने के लिए कोचिंग करने आते हैं। लेकिन पढ़ाई का दबाव तेजी से छात्रों की जान ले रहा है। पिछले साल कोटा में एक दर्जन से भी ज्यादा छात्रों ने पढ़ाई और अन्य कारणों के चलते सुसाइड कर लिया। आज फिर से यही नजारा देखने को मिला। एग्जाम से ठीक पहले एक छात्र ने चौथे माले से छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला खत्म करने की कोशिश की। लेकिन वह सिर के बल सड़क पर गिरा। उसका चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सिर में गंभीर चोटें आने के बाद उसे एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। महाराष्ट्र के रहने वाले छात्र का नाम और अन्य जानकारी फिलहाल पुलिस ने सार्वजनिक नहीं की है।

14 महीने पहले पढ़ने आया कोटा, परीक्षा से पहले किया सुसाइड

Latest Videos

मामले की जांच कर रही विज्ञान नगर पुलिस ने बताया कि छात्र के माता-पिता आज उससे मिलने आने वाले थे। वह 14 महीने पहले महाराष्ट्र से यहां आया था और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था। लेकिन आज सवेरे करीब 5:00 बजे उसने चौथे माले से छलांग (student commit suicide) लगा दी। उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। उसने ऐसा क्यों किया इस बारे में फिलहाल वह बयान नहीं दे सका है। उधर पुलिस का कहना है कि परिवार के लोगों से इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, कि छात्र ने अपनी जान देने की कोशिश क्यों की।

पहले भी हो चुके है ऐसे हादसे

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भी एक छात्र ने अपनी मां के सामने ही हॉस्टल की नवी मंजिल से कूदकर जान दे दी थी। जिस जगह छात्र कूदा था उस जगह से सड़क धंस गई थी। छात्र की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं कोटा में लगातार होने वाले सुसाइड के मामलों के चलते अब कोचिंग संस्थानों को सरकार ने नई गाइडलाइन बनाने के लिए कहा है, ताकि पढ़ाई का प्रेशर कुछ हद तक कम किया जा सके और इस तरह के हादसों पर रोक लगाई जा सके। आज हुए इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा गया है।

इसे भी पढ़े- सुसाइड सिटी बनती जा रही कोटा: छात्र-बोले दिल टूट रहा क्या करें...यह स्टोरी पढ़ कैंसिल कर देंगे मरने का प्लान

Share this article
click me!

Latest Videos

स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts