राजस्थान में मैरिज गार्डन के बाहर हो गया तगड़ा कांडः करंट लगने से 4 लाख की घोड़ी की मौत, गनीमत रही दूल्हे की..

हैरान करने वाला मामला राजस्थान के उदयपुर शहर से सामने आया है। यहां एक मैरिज गार्डन के बाहर करंट लगने से एक घोड़ी की जान चली गई है। इस घटना के बाद घोड़ी मालिक ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

उदयपुर ( udaipur). झीलों की नगरी उदयपुर में बीती रात बड़ी घटना सामने आई है। दरअसल शहर के अंबामाता थाना इलाके में स्थित एक मैरिज गार्डन के बाहर बीती रात करंट लगने से एक घोड़ी की मौत हो गई। जिस समय घोड़ी को करंट लगा उस समय घोड़ी एक मैरिज गार्डन के बाहर थी। इस एक्सीडेंट में राहत की बात ये रही कि इस हादसे से चंद सेकंड पहले ही दूल्हा घोड़ी से उतरकर मैरिज गार्डन के अंदर चला गया था। इस घटनाक्रम के बाद अब मैरिज गार्डन संचालक के खिलाफ घोड़ी के मालिक ने अंबामाता थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

मैरिज गार्डन के बाहर खुले पड़ी थी तार, घोड़ी हुई शिकार

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि मस्तान बाबा रोड पर स्थित फतेह विलास मैरिज गार्डन में यह शादी का कार्यक्रम चल रहा था। घोड़ी का मालिक मस्तान सिद्दीकी अपनी घोड़ी के साथ था। घोड़ी पर दूल्हा तौफीक कादरी बैठा हुआ था। दूल्हे के पक्ष के लोग नाचते गाते हुए उसकी बारात में आ रहे थे। बरात जैसे ही मैरिज गार्डन के अंदर घुसी दूल्हा भी उतर कर जाने लगा। इसी दौरान अचानक करंट लगा और करंट लगने से घोड़ी वहीं गिर पड़ी। उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई लेकिन उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घोड़ी के मालिक ने मैरिज गार्डन संचालक पर लगाए आरोप

घोड़ी के मालिक मोहम्मद सिद्दीकी ने आरोप लगाया है कि बारिश के बाद भी मैरिज गार्डन संचालक ने बिजली के तार खुले छोड़ रखे थे। इन्हीं के चलते यह हादसा हुआ है। घोड़ी की कीमत करीब 3 से 4 लाख रुपए बताई गई है। अंबामाता थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और अब जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस को मौके पर कुछ सबूत भी दिए गए हैं। इन्हीं सबूत के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। मोहम्मद सिद्दीकी ने बताया कि उसके परिवार को पालने के लिए यही घोड़ी एक जरिया थी ,अब उसकी भी मौत हो गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल उगल रहा आग, रहस्यमयी लपटों से ग्रामीणों में सनसनी । Rajasthan News
नए साल पर पूरी रात होंगे खाटू श्याम के दर्शन, जानें क्या है खास #Shorts
मथुरा DM के पास पहुंची 5 साल की मासूम, जमकर हुए सवाल #Shorts
Shani Negative Impact 2024: साल 2024 में शनि ने बिगाड़ा खेल, कहीं आप पर भी तो नहीं पड़ा ये प्रभाव ?
'सॉरी... दुर्भाग्य से भरा रहा पूरा साल' मणिपुर हिंसा के लिए ये क्या बोले सीएम बीरेन सिंह