
उदयपुर ( udaipur). झीलों की नगरी उदयपुर में बीती रात बड़ी घटना सामने आई है। दरअसल शहर के अंबामाता थाना इलाके में स्थित एक मैरिज गार्डन के बाहर बीती रात करंट लगने से एक घोड़ी की मौत हो गई। जिस समय घोड़ी को करंट लगा उस समय घोड़ी एक मैरिज गार्डन के बाहर थी। इस एक्सीडेंट में राहत की बात ये रही कि इस हादसे से चंद सेकंड पहले ही दूल्हा घोड़ी से उतरकर मैरिज गार्डन के अंदर चला गया था। इस घटनाक्रम के बाद अब मैरिज गार्डन संचालक के खिलाफ घोड़ी के मालिक ने अंबामाता थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
मैरिज गार्डन के बाहर खुले पड़ी थी तार, घोड़ी हुई शिकार
पुलिस ने बताया कि मस्तान बाबा रोड पर स्थित फतेह विलास मैरिज गार्डन में यह शादी का कार्यक्रम चल रहा था। घोड़ी का मालिक मस्तान सिद्दीकी अपनी घोड़ी के साथ था। घोड़ी पर दूल्हा तौफीक कादरी बैठा हुआ था। दूल्हे के पक्ष के लोग नाचते गाते हुए उसकी बारात में आ रहे थे। बरात जैसे ही मैरिज गार्डन के अंदर घुसी दूल्हा भी उतर कर जाने लगा। इसी दौरान अचानक करंट लगा और करंट लगने से घोड़ी वहीं गिर पड़ी। उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई लेकिन उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घोड़ी के मालिक ने मैरिज गार्डन संचालक पर लगाए आरोप
घोड़ी के मालिक मोहम्मद सिद्दीकी ने आरोप लगाया है कि बारिश के बाद भी मैरिज गार्डन संचालक ने बिजली के तार खुले छोड़ रखे थे। इन्हीं के चलते यह हादसा हुआ है। घोड़ी की कीमत करीब 3 से 4 लाख रुपए बताई गई है। अंबामाता थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और अब जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस को मौके पर कुछ सबूत भी दिए गए हैं। इन्हीं सबूत के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। मोहम्मद सिद्दीकी ने बताया कि उसके परिवार को पालने के लिए यही घोड़ी एक जरिया थी ,अब उसकी भी मौत हो गई है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।