राजस्थान में मैरिज गार्डन के बाहर हो गया तगड़ा कांडः करंट लगने से 4 लाख की घोड़ी की मौत, गनीमत रही दूल्हे की..

हैरान करने वाला मामला राजस्थान के उदयपुर शहर से सामने आया है। यहां एक मैरिज गार्डन के बाहर करंट लगने से एक घोड़ी की जान चली गई है। इस घटना के बाद घोड़ी मालिक ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jan 29, 2023 1:10 PM IST

उदयपुर ( udaipur). झीलों की नगरी उदयपुर में बीती रात बड़ी घटना सामने आई है। दरअसल शहर के अंबामाता थाना इलाके में स्थित एक मैरिज गार्डन के बाहर बीती रात करंट लगने से एक घोड़ी की मौत हो गई। जिस समय घोड़ी को करंट लगा उस समय घोड़ी एक मैरिज गार्डन के बाहर थी। इस एक्सीडेंट में राहत की बात ये रही कि इस हादसे से चंद सेकंड पहले ही दूल्हा घोड़ी से उतरकर मैरिज गार्डन के अंदर चला गया था। इस घटनाक्रम के बाद अब मैरिज गार्डन संचालक के खिलाफ घोड़ी के मालिक ने अंबामाता थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

मैरिज गार्डन के बाहर खुले पड़ी थी तार, घोड़ी हुई शिकार

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि मस्तान बाबा रोड पर स्थित फतेह विलास मैरिज गार्डन में यह शादी का कार्यक्रम चल रहा था। घोड़ी का मालिक मस्तान सिद्दीकी अपनी घोड़ी के साथ था। घोड़ी पर दूल्हा तौफीक कादरी बैठा हुआ था। दूल्हे के पक्ष के लोग नाचते गाते हुए उसकी बारात में आ रहे थे। बरात जैसे ही मैरिज गार्डन के अंदर घुसी दूल्हा भी उतर कर जाने लगा। इसी दौरान अचानक करंट लगा और करंट लगने से घोड़ी वहीं गिर पड़ी। उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई लेकिन उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घोड़ी के मालिक ने मैरिज गार्डन संचालक पर लगाए आरोप

घोड़ी के मालिक मोहम्मद सिद्दीकी ने आरोप लगाया है कि बारिश के बाद भी मैरिज गार्डन संचालक ने बिजली के तार खुले छोड़ रखे थे। इन्हीं के चलते यह हादसा हुआ है। घोड़ी की कीमत करीब 3 से 4 लाख रुपए बताई गई है। अंबामाता थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और अब जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस को मौके पर कुछ सबूत भी दिए गए हैं। इन्हीं सबूत के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। मोहम्मद सिद्दीकी ने बताया कि उसके परिवार को पालने के लिए यही घोड़ी एक जरिया थी ,अब उसकी भी मौत हो गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts