राजस्थान में बड़ा बवाल: अजमेर में 811वें उर्स के लाखों लोगों की मौजूदगी में हो गया हंगामा, देखे वीडियो

राजस्थान के अजमेर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां चल रहे 811वें उर्स के दौरान एक बड़ा कांड हो गया। दरअसल यहां रात के समय दो गुट आपस में बुरी तरह भिड़ गए। उनके बीच जमकर मारपीट भी हुई। हालांकि झगड़े की वजह अभी तक सामने नहीं आई।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jan 30, 2023 7:00 AM IST

अजमेर (ajmer). राजस्थान में अजमेर जिले में देश ही नहीं बल्कि विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 811 वां उर्स चल रहा है। 3 साल बाद बिना किसी पाबंदी के आयोजित हो रहे इस आयोजन में इस बार करीब 15 देशों के लोग जियारत करने के लिए पहुंचे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें उर्स के दौरान ही दो गुट आपस में भिड़ते हुए मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि वीडियो देर रात का बताया जा रहा है। फिलहाल अभी तक मामले को लेकर पुलिस में कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है।

उर्स के दौरान भिड़ गए दो ग्रुप, झड़प की वजह अनजान

दरअसल घटनाक्रम शनिवार रात को करीब 1 से 2 बजे के बीच का है। पुलिस ने बताया कि मामला कोई नारेबाजी से जुड़ा हुआ हो सकता है। हालांकि वीडियो में दिख रहे मारपीट करने वाले लोगों को पहचान करने का काम भी किया जा रहा है। घटना दरगाह में शाहजानी मस्जिद के पास हुई। पुलिस ने बताया कि अंजुमन कमेटी की ओर से नारेबाजी तकरीर को लेकर पहले आपत्ति दी गई थी। लेकिन फिलहाल अब यह पता नहीं है कि माहौल किस नारी को लेकर गरमाया हुआ होगा और मारपीट करने वाले कौन लोग थे।

टेलर की हत्याकांड के बाद अजमेर में भी मचा था बवाल

गौरतलब है कि राजस्थान में बीते दिनों उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की तालिबानी तरीके से हत्या की गई थी। जिसके बाद अजमेर में भी इसका काफी बवाल हुआ। यहां तक की भड़काऊ नारेबाजी करने के मामले में अजमेर दरगाह के खादिम तक को गिरफ्तार किया गया था। जिसने एक सभा के दौरान देश विरोधी नारे लगाए थे।

दरगाह से जुड़े सूत्रों की माने तो शनिवार को भी कुछ देश विरोधी नारे ही लगे। जब एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को ठोका तो इसी बात को लेकर माहौल गरमाया और दोनों एक दूसरे से भिड़ गए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह लोग इधर-उधर भाग रहे हैं और एक दूसरे के साथ मारपीट कर रहे हैं।

अजमेर में भिड़ गए दो ग्रुप, देखिए वीडियो…

 

इसे भी पढ़े- अजमेर में आधी रात को सड़कों पर तैनात हुई पुलिस, जमकर मचा बवाल...प्रशासन से लेकर सरकार में हड़कंप

Share this article
click me!