सार

बिहार की राजधानी पटना में जहां एक पालतू कुत्ते ने अपनी जान देकर पूरे परिवार की जान बचाई है। घर में आग लगने के बाद वह पालतू घर में जाकर तब तक भौंकता रहा जब तक घर के सभी सदस्य जग कर स्थिति से वाकिफ नही हो गए। 

पटना(Bihar). कहते हैं पालतू बेजुबान से ज्यादा वफादार शायद कोई नहीं हो सकता। कुछ ऐसा ही देखने को मिला है बिहार की राजधानी पटना में जहां एक पालतू कुत्ते ने अपनी जान देकर पूरे परिवार की जान बचाई है। घर में आग लगने के बाद वह पालतू घर में जाकर तब तक भौंकता रहा जब तक घर के सभी सदस्य जग कर स्थिति से वाकिफ नही हो गए। हांलाकि इस जद्दोजहद में ये बेजुबान बुरी तरह से झुलस गया जिससे उसकी मौत हो गई।

मामला पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के गौरीचक गांव का है। यहां के रहने वाले नागेश्वर राय के दो मंजिला घर में बीते मध्य रात्रि अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते पूरा घर जलने लगा। घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे। घर में आग लगने पर पालतू कुत्ता तब तक भौंकता रहा जब तक घर के सभी सदस्य जग नहीं गए। लेकिन जब तक परिवार के सभी लोग जागते पूरा घर आग की लपटों से घिर चुका था। परिवार के सभी लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकल गए।

पालतू कुत्ते ने अपनी जान देकर साबित की वफादारी

जब घर में आग लगी तो घर के लोग गहरी नींद में सोए हुए थे। लेकिन उनका पालतू कुत्ता लगातार भौंकता रहा। पूरा घर आग की चपेट में आ गया था, लेकिन कुत्ता लगातार भौंकता रहा। घरवालों की नींद कुत्ते के लगातार भौंकने से टूटी और सभी की जान तो बच गई, लेकिन कुत्ता तब तक आग की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुका था। कुत्ते की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। वहीं पूरा इलाका कुत्ते की वफादारी की तारीफें कर रहा है।

लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

आगजनी की इस घटना में घर में रखे लगभग 10 लाख रुपए नकदी, 8 से 10 लाख रूपए मूल्य के सोने चांदी के जेवरात, तीन मोटरसाइकिल समेत घर में रखे अन्य सामान जलकर खाक हो गये। बाद में ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के संबंध में पूछे जाने पर पीड़ित नागेश्वर राय और उनकी पत्नी शांति देवी ने इस घटना में 25 लाख से भी अधिक की संपत्ति का नुकसान होने की बात कही। लेकिन पालतू कुत्ते की मौत से पूरा परिवार सदमे में हैं।