राजस्थान वेदर update: प्रदेश में मावठे की बारिश के चलते गिरा पारा, जाने अपने जिले के मौसम के ताजा हाल

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बादलों की आवाजाही चालू है। इस कारण प्रदेश में ठंड के साथ मावठे की बारिश शुरू हो चुकी है। इस बारिश ने ठिठुरन बढ़ाने के साथ तापमान में भी गिरावट कर दी है। जानिए अपने जिले के मौसम के ताजा हाल।

जयपुर (jaipur). राजस्थान में बीते 2 से 3 दिनों से हो रही बादलों की आवाजाही के बाद राजस्थान में मंगलवार शाम से ज्यादातर इलाकों में मावठ की बारिश (rajasthan weather updates) की शुरुआत हो चुकी है। देर रात सीकर चूरू झुंझुनूं समेत कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई। इस बारिश के बाद जहां ठंड का असर तो बड़ा ही है। वही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। वही आज राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी इलाके के ज्यादातर जिलों में बादलों की आवाजाही रही। हालांकि कई जगह तो कोहरा भी छाया रहा।

प्रदेश के जिलों का ये रहा तापमान

Latest Videos

राजस्थान में आज तापमान की बात करें तो सबसे ठंडे माने जाने वाले फतेहपुर में न्यूनतम तापमान में करीब 4.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। यहां आज न्यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया है। इसी तरह जोबनेर और माउंट आबू में भी आज तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इसके अतिरिक्त गंगानगर भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ सवाई माधोपुर सहित कई इलाकों में आज सुबह कोहरा छाया रहा हालांकि यहां तापमान में कोई विशेष गिरावट दर्ज नहीं की गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने पूरे महीने बारिश की संभावना जताई

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा की माने तो राजस्थान में 24 जनवरी से 28 जनवरी तक जयपुर भरतपुर सहित अन्य संभागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। वही 26 जनवरी के बाद तापमान में दो से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। आपको बता दें कि इस बारिश के बाद जहां राजस्थान में पारे में गिरावट तो दर्ज की गई है। वहीं अब यदि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होती है तो वहां से चलने वाली सर्द हवाएं भी एक बार फिर राजस्थान को ठिठुरा देगी। मौसम के इस ताजा हाल को देखे तो जयपुर मौसम केंद्र ने अलवर बांसवाड़ा भरतपुर सहित करीब 15 से ज्यादा जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना जताई है।

इसे भी पढ़े- फिर बर्फ से ढंके हिमालय के पहाड़, आगे भी ऐसा ही रहेगा मौसम, देखिए कुछ तस्वीरें

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal