
जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर जिले में चार लड़कों ने एक लड़के की हत्या कर दी। चारों कल रात को एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए आए थे। खाना खाने के बाद उन्हें खाना पसंद नहीं आया, तो खाना बनाने वाले कुक के साथ उन्होंने बदतमीजी की। उसे समय वहां मौजूद अन्य स्टाफ ने बीच बचाव किया तो जब देर रात को वापस अपने घर लौट रहा था ,इस दौरान कुट्टी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आज सवेरे पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है । मामला जैसलमेर जिले के रामगढ़ थाना इलाके का है।
रेस्टोरेंट में तेलंगाना का रहने वाला शिवा था कुक
पुलिस ने बताया कि कस्बे में स्थित एक रेस्टोरेंट में तेलंगाना का रहने वाला शिवा काम करता था। वह रेस्टोरेंट में कुक के तौर पर अप्वॉइंट किया गया था । रेस्टोरेंट के मालिक प्रेम कुमार ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार रात जल्दी घर चले गए थे। रात 10:00 बजे के बाद रेस्टोरेंट बंद करके बाकी स्टाफ और शिव भी अपने घर जाने वाले थे, लेकिन इस दौरान चार लड़के वहां आए और उन्होंने खाना मंगा।
कुक हाथ-पैर जोड़ता रहा और वो बरपाते रहे कहर
शिव ने उनके लिए खाना बनाया, लेकिन खाना खाने के बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। उसके कुछ देर के बाद जब शिवा अपने घर जा रहा था तो चारों ने मिलकर उसे सड़क पर बुरी तरह से पीट दिया । वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने रेस्टोरेंट के मालिक प्रेम कुमार को इसकी सूचना दी । प्रेम कुमार मौके पर पहुंचे और शिवा को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन देर रात उसकी मौत हो गई। अन्य स्टाफ ने पुलिस को बताया कि खाने में नमक ज्यादा होने की शिकायत चारों लड़के कर रहे थे, लेकिन शिवा ने इसके लिए माफी मांगी थी। उसके बाद भी उन लोगों ने शिवा को बुरी तरह मारा और उसकी मौत हो गई ।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।