राजस्थान में चुनावी माहौल है। इसी बीच जैसलमेर से पुलिस ने कार से चार लोग गिरफ्तार किए हैं । उनके पास से सेना से जुड़ा हुआ सामान और एक बड़े बैग में करीब 100 वर्दियां सेना की मिली है।
जैसलमेर. राजस्थान से बड़ी खबर सामने आ रही है । आने वाले 2 से 3 महीना में राजस्थान में बड़े आयोजन होने हैं । जिनमें दिवाली और दिवाली के तुरंत बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। इन दोनों को लेकर लोकल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पहले ही अलर्ट मोड पर आ चुकी है। यही कारण है कि अब जैसलमेर में सैन्य क्षेत्र से एक कार बरामद की गई है। कार से चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं । उनके पास से सेना से जुड़ा हुआ सामान और एक बड़े बैग में करीब 100 वर्दियां सेना की मिली है। यह सारा सामान किसने दिया और इसे कहां पहुंचाना था इस बारे में सैन्य अधिकारी और खुफिया जांच एजेंसियां पड़ताल कर रही है । फिलहाल जैसलमेर जिले की नाचना थाना पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर चुकी है।
सेना की वर्दी-जूते, ग्लव्स और हथियार
बताया जा रहा है कि नाचना सैन्य क्षेत्र में मिलिट्री इंटेलीजेंस की टीम ने सैन्य क्षेत्र में घूमते हुए चार संदिग्धों को देर रात पकड़ा था। पूछताछ में जब उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया तो उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। देर रात थाने की पुलिस ने अपने साथ ले गई। उनसे पूछताछ शुरू की गई है । उनके पास से सेना की वर्दी ,जूते , ग्लव्स , हेलमेट और अन्य सामान बरामद हुआ है । यह सारा सामान छुपाते हुए वे लोग यहां से लेकर जा रहे थे । जांच एजेंसियों का कहना है कि हर छोटे से छोटे पहलू की जांच की जा रही है । फिलहाल इस बारे में ज्यादा जानकारी देना संभव नहीं है।
बड़ी साजिश करने की फिराक में थे ये लोग
पुलिस ने बताया कि उनकी पहचान गंगानगर जिले के सूरतगढ़ क्षेत्र में रहने वाले राजाराम, गगन और अमीन के रूप में हुई है । इसके अलावा एक अन्य किशोर भी है। जिसकी उम्र 18 वर्ष से कम है । यह लोग यह सारा सामान बेचने के लिए लेकर आए थे या फिर यहां से इस अवैध तरीके से लेकर जा रहे थे ।इस बारे में फिलहाल पूछताछ की जा रही है । सभी के मोबाइल फोन जप्त कर लिए गए हैं और सूरतगढ़ पुलिस से भी इनके बारे में जानकारी मांगी जा रही है। प्रारंभिक जानकारी में यह कहा जा रहा है कि इनमें से एक व्यक्ति की ड्रेस की दुकान है । संभव है यह सारा सामान वह लेकर जा रहा था । लेकिन फिर भी इतनी बड़ी मात्रा में सेवा से संबंधित सामान मिलने के कारण सुरक्षा एजेंसी या हर पहलू की जांच कर रही है।