
जयपुर. राजस्थान में लंपी महामारी से हजारों पशुओं की जान चली गई। हालांकि वर्तमान में इस महामारी के केस बहुत काम आ रहे हैं लेकिन इन दिनों में राजस्थान के जैसलमेर इलाके में अज्ञात बीमारी से सैकड़ों भेड़ बकरियों की जान चली गई है। ऐसे में लोगों पर यह बीमारी कहर बनकर टूट पड़ी है। इस बीमारी का अब तक कोई कारण भी पता नहीं चल पाया है। हालांकि पशुपालन विभाग इसकी जांच कर रहा है।
इस बीमारी का सबसे ज्यादा प्रभाव जैसलमेर के खुहड़ी इलाके में देखने को मिल रहा है। यहां के ज्यादातर किसान भेड़ बकरी पालन पर ही निर्भर है। लेकिन अब अज्ञात बीमारी से उनके भेड़ और बकरियों की जान जा रही है। कई किसान मृत पशुओं को लेकर पशुपालन विभाग भी पहुंच रहे हैं। किसानों के अनुसार इस बीमारी में भेड़ और बकरी अचानक चलते-चलते गिर जाती है और फिर उनकी मौत हो जाती है। किसानों का कहना है कि उन्होंने पशुपालन विभाग से मदद मांगी है लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकला है।
पशुपालन विभाग के द्वारा मृत बकरी का पोस्टमार्टम किया गया। जिससे कि इस बीमारी का पता लगाया जाएगा। पशुपालन विभाग का कहना है कि इस बीमारी का पता लगाने के लिए स्टेट लेवल से विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी। पहले भी ऐसे ही कोई बीमारी सामने आई थी लेकिन उसका हल नहीं निकल पाया था। मामले में जैसलमेर के पशुपालन विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर उमेश का कहना है कि हमारी प्राथमिकता है कि जल्द से जल्द बीमारी का पता लगाया जाए। विभाग के स्तर पर हर संभव मदद की जा रही है। अब तक जो लक्षण सामने आए हैं वह मौजूदा बीमारियों से मेल नहीं खाते।
यह भी पढ़ें-बाल काटने वाला एक झटके में बन गया लखपति, लेकिन मुंह छिपाता आया नजर
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।