जैसलमेर की पाकिस्तान बॉर्डर पर जो विमान हुआ क्रेश, वो सेना के लिए करता था जासूसी

Published : Apr 25, 2024, 11:30 AM IST
jaisalmer news

सार

राजस्थान के जैसलमेर भारतीय वायुसेना सेना का एक विमान क्रैश होने की खबर है। यह हादसा  पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक हुआ है। बताया जाता है कि विमान सेना के लिए जासूसी करता था।

जयपुर. राजस्थान के जैसलमेर जिले से बड़ी खबर आ रही है। जैलसमेर जिले में पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक वायुसेना का विमान क्रेश हुआ है। इस विमान में कोई पायलट नहीं था और न ही कोई अन्य व्यक्ति था। दरअसल यह मानव रहित हल्का विमान था। लेकिन यह जिस जगह पर गिरा उसके नजदीक ही रिहायशी बस्ती थी। विमान जैसलमेर जिले के पिथाना गांव के नजदीक क्रेश हुआ है।

क्रैश विमान में अंदर नहीं था कोई

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सवेरे लोग अपने अपने काम में व्यस्त थे। अचानक विमान में आग लगती दिखी और वह तेजी से नीचे की ओर आता दिखाई दिया। जमीन पर गिरते ही धमाका हुआ और आग काफी तेजी से लग गई। गांव वालों ने आग को जैसे तैसे काबू किया। उनको लग रहा था कि अंदर कितने लोग हैं। गनीमत रही कि अंदर कोई नहीं था।

क्रेश हुआ विमान सेना के लिए जासूसी करता था

पुलिस पहुंची तो पुलिस ने आसपास के पूरे क्षेत्र को खाली कराया। उसके बाद वायु सेना के अफसर भी वहां आ गए। पता चला कि यह टोही विमान था। जिसका काम जासूसी करना और सूचनाओं का संकलन करना था। इसमें विशेष उपकरण लगे हुए थे। विमान नष्ट होने से नुकसान हुआ है। लेकिन गनीमत रही कि यह विमान किसी इंसानी बस्ती पर नहीं गिरा नहीं तो बड़ा नुकसान होना तय था।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

IT कंपनी मैनेजर से चलती कार में गैंगरेप, CEO समेत 3 हिरासत में-कैसे हुई यह Shocking वारदात?
एक बिजनेसमैन ऐसे भी: गाय की मौत पर रखा भोज-छपवाई शोक पत्रिका, मां की तरह पाला था