राजस्थान के जैसलमेर भारतीय वायुसेना सेना का एक विमान क्रैश होने की खबर है। यह हादसा पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक हुआ है। बताया जाता है कि विमान सेना के लिए जासूसी करता था।
जयपुर. राजस्थान के जैसलमेर जिले से बड़ी खबर आ रही है। जैलसमेर जिले में पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक वायुसेना का विमान क्रेश हुआ है। इस विमान में कोई पायलट नहीं था और न ही कोई अन्य व्यक्ति था। दरअसल यह मानव रहित हल्का विमान था। लेकिन यह जिस जगह पर गिरा उसके नजदीक ही रिहायशी बस्ती थी। विमान जैसलमेर जिले के पिथाना गांव के नजदीक क्रेश हुआ है।
क्रैश विमान में अंदर नहीं था कोई
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सवेरे लोग अपने अपने काम में व्यस्त थे। अचानक विमान में आग लगती दिखी और वह तेजी से नीचे की ओर आता दिखाई दिया। जमीन पर गिरते ही धमाका हुआ और आग काफी तेजी से लग गई। गांव वालों ने आग को जैसे तैसे काबू किया। उनको लग रहा था कि अंदर कितने लोग हैं। गनीमत रही कि अंदर कोई नहीं था।
क्रेश हुआ विमान सेना के लिए जासूसी करता था
पुलिस पहुंची तो पुलिस ने आसपास के पूरे क्षेत्र को खाली कराया। उसके बाद वायु सेना के अफसर भी वहां आ गए। पता चला कि यह टोही विमान था। जिसका काम जासूसी करना और सूचनाओं का संकलन करना था। इसमें विशेष उपकरण लगे हुए थे। विमान नष्ट होने से नुकसान हुआ है। लेकिन गनीमत रही कि यह विमान किसी इंसानी बस्ती पर नहीं गिरा नहीं तो बड़ा नुकसान होना तय था।