कौन है यह दुल्हन जिसकी सुरक्षा में तैनात कई पुलिसवाले, हाईकोर्ट तक ने दिया आदेश

Published : Mar 25, 2025, 10:27 AM IST
Jaisalmer News

सार

Jaisalmer News : राजस्थान के जैसलमेर में हुई टीचर दुल्हन की शादी पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसका विवाह हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस सुरक्षा में हुआ। खुद RPS ऑफिसर ने शादी की मॉनिटरिंग की।

जैसलमेर. हाल ही में राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer News) जिले के खेतोलाई गांव में हुई एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। क्योंकि शादी के दौरान पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। इतना ही नहीं एक RPS ऑफिसर खुद इस पूरे शादी समारोह की मॉनिटरिंग करते रहे। दरअसल इस शादी को लेकर दुल्हन को धमकियां मिली थी। जिसके चलते हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) के आदेश पर सुरक्षा दी गई थी।

दुल्हन के पिता ने तोड़ दिया था पहला रिश्ता

यह शादी टीचर शिल्पा बिश्नोई की थी। जिनकी इस शादी होने के पहले दूसरी जगह सगाई रणीसर गांव में हुई थी। लेकिन लड़का ठीक नहीं होने के चलते शिल्पा के पिता ने रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद शिल्पा की सगाई सुनील बिश्नोई के साथ तय की गई। इस बात का पता पूर्व में सगाई किए युवक को लग गया। जो टीचर को जान से मारने की धमकी और 50 लाख की डिमांड कर रहा था।

जब टीचर ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

टीचर ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। इसके बाद दूल्हे की बारात भी दुल्हन के घर तक सुरक्षा में पहुंची। इतना ही नहीं पूरे शादी समारोह के दौरान पुलिस और पुलिस के अलावा RAC के जवान भी मौजूद रहे। जिससे कि कोई अप्रिय घटना नहीं हो सके। RPS ऑफिसर डीवाईएसपी भवानीसिंह ने बताया कि देर रात विवाह होने के बाद दोपहर को बारात विदा हुई और दुल्हन की विदाई की गई।

जैसलमेर की शादी पूरी राजस्थान में चर्चा

बारात को दुल्हन के घर से दूल्हे के घर तक भी पुलिस सुरक्षा के बीच पहुंचाया गया। बरहाल राजस्थान में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। बता दें कि इससे पहले कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जब दलित दूल्हे की बारात पुलिस सुरक्षा के बीच निकाली जाती है। लेकिन यह पहला ही मामला है जब पुलिस सुरक्षा दुल्हन की गुहार पर दी गई हो।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज