Jaisalmer News : राजस्थान के जैसलमेर में हुई टीचर दुल्हन की शादी पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसका विवाह हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस सुरक्षा में हुआ। खुद RPS ऑफिसर ने शादी की मॉनिटरिंग की।
जैसलमेर. हाल ही में राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer News) जिले के खेतोलाई गांव में हुई एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। क्योंकि शादी के दौरान पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। इतना ही नहीं एक RPS ऑफिसर खुद इस पूरे शादी समारोह की मॉनिटरिंग करते रहे। दरअसल इस शादी को लेकर दुल्हन को धमकियां मिली थी। जिसके चलते हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) के आदेश पर सुरक्षा दी गई थी।
यह शादी टीचर शिल्पा बिश्नोई की थी। जिनकी इस शादी होने के पहले दूसरी जगह सगाई रणीसर गांव में हुई थी। लेकिन लड़का ठीक नहीं होने के चलते शिल्पा के पिता ने रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद शिल्पा की सगाई सुनील बिश्नोई के साथ तय की गई। इस बात का पता पूर्व में सगाई किए युवक को लग गया। जो टीचर को जान से मारने की धमकी और 50 लाख की डिमांड कर रहा था।
टीचर ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। इसके बाद दूल्हे की बारात भी दुल्हन के घर तक सुरक्षा में पहुंची। इतना ही नहीं पूरे शादी समारोह के दौरान पुलिस और पुलिस के अलावा RAC के जवान भी मौजूद रहे। जिससे कि कोई अप्रिय घटना नहीं हो सके। RPS ऑफिसर डीवाईएसपी भवानीसिंह ने बताया कि देर रात विवाह होने के बाद दोपहर को बारात विदा हुई और दुल्हन की विदाई की गई।
बारात को दुल्हन के घर से दूल्हे के घर तक भी पुलिस सुरक्षा के बीच पहुंचाया गया। बरहाल राजस्थान में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। बता दें कि इससे पहले कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जब दलित दूल्हे की बारात पुलिस सुरक्षा के बीच निकाली जाती है। लेकिन यह पहला ही मामला है जब पुलिस सुरक्षा दुल्हन की गुहार पर दी गई हो।