राणा सांगा पर बोलकर बुरे फंसे सपा सांसद, राजस्थान के थाने दर्ज हुआ मामला

rana sanga controversy राणा सांगा पर दिए बयान को लेकर सपा सांसद की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ राजस्थान के थाने में मामला दर्ज हो गया है। वजह सांसद के बयान से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं।

जयपुर. हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन (MP ramjilal suman) ने राज्यसभा में बयान दिया था कि अगर मुसलमान को बाबर का वंशज कहा जाता है तो हिंदू गद्दार महाराणा सांगा के वंशज होने चाहिए। हम बाबर की आलोचना करते हैं, लेकिन राणा सांगा की आलोचना (rana sanga controversy) क्यों नहीं करते। सांसद के द्वारा दिया गया यह बयान लगातार विवादों में है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) सहित कई नेता सुमन के बयान पर पलटवार कर रहे हैं। लेकिन अब यह मामला पुलिस थाने तक पहुंच चुका है।

श्रीगंगानगर कोतवाली थाने में सांसद पर मामला दर्ज

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के इस बयान को लेकर अब राजस्थान के श्रीगंगानगर कोतवाली थाने में परिवाद दर्ज हुआ है। एडवोकेट प्रताप सिंह शेखावत की तरफ से इस संबंध में कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। जिसे फिलहाल पुलिस ने परिवाद में रखा है।

Latest Videos

सांसद ने की महायोद्धा राणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी

एडवोकेट प्रताप सिंह शेखावत के द्वारा दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने महायोद्धा राणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी की है। जिससे कि हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। एडवोकेट के द्वारा इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा152, 196 और 197 के तहत कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ दिया मुहंतोड़ जबाव

  • बता दें कि समाजवादी पार्टी के सांसद द्वारा दिए बयान पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा था कि यह लोग अपनी आत्मा देश के दुश्मनों को दे चुके हैं। यह वह दीमक है जो आपकी चौखट को खोखला करने में लगे हैं। राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि यह केवल बयान नहीं है बल्कि राष्ट्र के सम्मान पर हमला है।
  • राणा सांगा साहस और स्वाभिमान के जीवंत उदाहरण है। जिनके शरीर पर 80 से ज्यादा घाव थे लेकिन इसके बावजूद भी वह100 से ज्यादा युद्ध लड़ चुके। उन्होंने ही सुल्तानों को धूल चटाई और बाबर को हराया था। बाबर को राणा सांगा ने नहीं बल्कि लोधी के चाचा ने ही बुलाया था।

CM भजनलाल ने कहा-माफी मांगे तभी आगे बात…

वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि इस संबंध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को तुरंत देश से माफी मांगनी चाहिए और अपने सांसद पर बिना किसी देर के कार्यवाही भी करनी चाहिए।

Share this article
click me!

Latest Videos

'दायरे में रहकर...हासिल करेंगे' Eid-Al-fitr पर AIMIM चीफ Asaduddin Owaisi ने अदा की Namaz
'ममता बनर्जी बिल्कुल ठीक कह रही हैं', गौ मुद्दे पर Akhilesh Yadav ने क्या कहा...
Eid-Al-Fitr पर Jaipur ईदगाह से सामने आया सबसे बेहतरीन वीडियो, हिंदुओं ने भी...
Atishi ने एक बार फिर दिल्ली की भाजपा सरकार पर बोला हमला
Eid-al-Fitr: लखनऊ पुलिस हुई हाईटेक, AI के खास इस्तेमाल से मिल रही मदद