rana sanga controversy राणा सांगा पर दिए बयान को लेकर सपा सांसद की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ राजस्थान के थाने में मामला दर्ज हो गया है। वजह सांसद के बयान से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं।
जयपुर. हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन (MP ramjilal suman) ने राज्यसभा में बयान दिया था कि अगर मुसलमान को बाबर का वंशज कहा जाता है तो हिंदू गद्दार महाराणा सांगा के वंशज होने चाहिए। हम बाबर की आलोचना करते हैं, लेकिन राणा सांगा की आलोचना (rana sanga controversy) क्यों नहीं करते। सांसद के द्वारा दिया गया यह बयान लगातार विवादों में है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) सहित कई नेता सुमन के बयान पर पलटवार कर रहे हैं। लेकिन अब यह मामला पुलिस थाने तक पहुंच चुका है।
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के इस बयान को लेकर अब राजस्थान के श्रीगंगानगर कोतवाली थाने में परिवाद दर्ज हुआ है। एडवोकेट प्रताप सिंह शेखावत की तरफ से इस संबंध में कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। जिसे फिलहाल पुलिस ने परिवाद में रखा है।
एडवोकेट प्रताप सिंह शेखावत के द्वारा दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने महायोद्धा राणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी की है। जिससे कि हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। एडवोकेट के द्वारा इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा152, 196 और 197 के तहत कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि इस संबंध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को तुरंत देश से माफी मांगनी चाहिए और अपने सांसद पर बिना किसी देर के कार्यवाही भी करनी चाहिए।