राजस्थान में बेमौसम हो रही आंधी बारिश ने एक फिर कहर बरपाया है। शहर में चल रही तेज अंधड़ और बारिश ने एक मासूम सहित 5 लोगों की जान ले ली। मासूम अपने पिता की गोद में बैठा था कि तभी आकाशीय बिजली गिरी और बेटे की जान चली गई, वहीं पिता बचे।
जैसलमेर (jaisalmer news). राजस्थान में बेमौसम जारी आंधी बारिश कहर बरपा रही है। इस बारिश के चलते राज्य के अलग- अलग हिस्सों में एक मासूम सहित 5 लोगों की जान चली गई। प्रदेश के जैसलमेर में ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ कि घरवालें इस प्राकृतिक आपदा को चाह कर भी नहीं रोक पाए। जहां किसी भी बच्चे के लिए माता पिता की गोद दुनिया की सबसे महसूस जगह होती है, लेकिन इस महफूज जगह पर ही मौत इंतजार कर रही थी। ढाई साल के सवाईराम के साथ यही हुआ।
जैसलमेर के मानासार गांव में हुई हैरान करने वाली घटना
दरअसल बिजली कड़कने की आवाज से डरकर सवाईराम अपने पिता की गोद में दुबक गया था, लेकिन कुछ देर बाद उसके ऊपर बिजली आ गिरी। सवाई राम की जान चली गई, लेकिन उसके पिता चमत्कारिक रूप से बच गए। जिसने भी इस बारे में सुना वह दंग रह गया। संभवत यह राजस्थान में इस तरह का यह पहला केस है, जब किसी व्यक्ति के गोद में बैठे बच्चे पर बिजली गिरी और उसकी मौत हुई हो। शनिवार को राजस्थान में आंधी तूफान और बिजली गिरने से पांच जाने चली गई।
जैसलमेर में 2 दिन से चल रही आंधी तूफान
ढाई साल के बच्चे पर बिजली गिरने की शॉकिंग घटना राजस्थान के जैसलमेर शहर से हैं। जिले की पोकरण पुलिस ने बताया कि फलसूंड कस्बे में स्थित मालासर गांव का यह मामला है। जैसलमेर 2 दिन से आंधी तूफान की चपेट में है । कल रात को भी भयंकर ओलावृष्टि हुई और बिजली की गड़गड़ाहट से ग्रामीण डर के साए में जीते रहे। मानासर गांव में रहने वाला ढाई साल का सवाईराम भी अपने घर में था, लेकिन तेज आवाज से वह डर गया। बाद में घर के बाहर बैठे पिता के पास चला गया। पिता ने उसे अपनी गोद में समा लिया।
पिता की गोद में बैठे मासूम पर गिरी बिजली
पिता खरताराम ने बेटे सवाई राम को अपनी गोद में बिठाया, उसी दौरान अचानक तेज आवाज से बिजली कड़की और सीधे खरताराम की गोद में आ गिरी। वहां बैठा सवाईराम बिजली की चपेट में आ गया। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने कहा कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं है कि बिजली एक जगह पर गिरी हो और वहां बैठे दो लोगों में से एक की जान बच गई हो, खरताराम को मामूली खरोच आई है। जबकि उसी की गोद में बैठे उसके बेटे की जान चली गई।
अजमेर, बीकानेर में भी खराब मौसम क चलते 4 लोगों की गई जान
जैसलमेर के अलावा अजमेर में भी आंधी तूफान के कारण मकान की दीवार गिरने से मां और दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं बाड़मेर जिले में भारी-भरकम पेड़ टूटकर गाड़ी पर गिरा और गाड़ी चला रहे ड्राइवर की मौके पर ही जान चली गई । पिछले 15 दिनों के दौरान राजस्थान में आंधी तूफान ने भयंकर बवाल मचा रखा है।