राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ने छीन ली चाचा- भतीजे की जान, खून से लाल हो गई सफेद रंग की कार

राजस्थान की झीलों की नगरी उदयपुर शहर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई। तेज रफ्तार कार ने बाइक और बाइक सवारों को इतनी जोर से टक्कर मारी की उनके परखच्चे उड़ गए। परिजनों को हादसे का पता चला तो अस्पताल में हंगामा मच रहा।

उदयपुर (udaipur News). राजस्थान की झीलों की नगरी उदयपुर से बड़ी खबर है। देर रात सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है। तीनों आपस में रिश्तेदार हैं और एक ही बाइक पर सवार थे। तड़के जब परिवार के लोगों को तीनों की मौत के बारे में पता चला तो घर में कोहराम मच गया। मामला उदयपुर जिले के सलूंबर थाना इलाके का है।

उदयपुर के मेगा हाइवे में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा

Latest Videos

सलूंबर पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बस्सी गांव के नजदीक से होकर गुजर रहा सलूंबर उदयपुर मेगा हाईवे, यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं। शनिवार देर रात भी एक बाइक और कार में भयंकर टक्कर हुई है। कार सफेद रंग की थी। हादसे के बाद इतना खून फैला की कार लाल रंग की हो गई। कार और बाइक दोनों के परखच्चे उड़ गए। बाइक पर सवार तीन लोगों की लाशें कई टुकड़ों में बट गई। तड़के इसकी सूचना परिवार के लोगों को दी गई।

चाचा- भतीजे सहित फूफा भीषण सड़क हादसे की चपेट में आए

पुलिस ने बताया कि हाईवे से एक कार तेज गति से गुजर रही थी। वहीं पास से ही बाइक पर 3 लोग सवार थे। इनमें 26 साल का केसर सिंह , 40 साल का उमेद सिंह और 50 साल का हमीर सिंह शामिल हैं, केसर सिंह और उमेद सिंह चाचा भतीजा है। वहीं हमीर सिंह रिश्ते में फूफा लगते हैं। तीनों किसी कार्यक्रम में शामिल होकर देर रात वापस अपने गांव लौट रहे थे। लेकिन भीषण सड़क हादसे की चपेट में आ गए।

हादसे के बाद चकनाचूर हुई कार, बाइक हो गई कबाड़

पुलिस ने बताया कि कार के जिस हिस्से से बाइक टकराई वह हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। बाइक भी इस हालत में हो गई जैसे कई महीनों से कबाड़ पड़ी हो। तीनों की लाशों को उदयपुर के जिला अस्पताल में रखवाया गया है। रविवार सवेरे परिवार के लोग लाश लेने पहुंचे तो अस्पताल में कोहराम मच गया। पुलिस ने कार जब्त कर ली है लेकिन कार चालक को तलाशा जा रहा है। कार उदयपुर नंबर की है और पुलिस उदयपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में कार चालक को उसके नंबर के आधार पर तलाश रही है।

इसे भी पढ़ें- बाड़मेर में रोड एक्सीडेंट की दिल दहलाने वाली तस्वीर, टक्कर के बाद 2 ट्रेलर में लगी भीषण आग, 3 जिंदा जले, एक ने कूदकर बचाई जान

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts