
उदयपुर (udaipur News). राजस्थान की झीलों की नगरी उदयपुर से बड़ी खबर है। देर रात सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है। तीनों आपस में रिश्तेदार हैं और एक ही बाइक पर सवार थे। तड़के जब परिवार के लोगों को तीनों की मौत के बारे में पता चला तो घर में कोहराम मच गया। मामला उदयपुर जिले के सलूंबर थाना इलाके का है।
उदयपुर के मेगा हाइवे में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा
सलूंबर पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बस्सी गांव के नजदीक से होकर गुजर रहा सलूंबर उदयपुर मेगा हाईवे, यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं। शनिवार देर रात भी एक बाइक और कार में भयंकर टक्कर हुई है। कार सफेद रंग की थी। हादसे के बाद इतना खून फैला की कार लाल रंग की हो गई। कार और बाइक दोनों के परखच्चे उड़ गए। बाइक पर सवार तीन लोगों की लाशें कई टुकड़ों में बट गई। तड़के इसकी सूचना परिवार के लोगों को दी गई।
चाचा- भतीजे सहित फूफा भीषण सड़क हादसे की चपेट में आए
पुलिस ने बताया कि हाईवे से एक कार तेज गति से गुजर रही थी। वहीं पास से ही बाइक पर 3 लोग सवार थे। इनमें 26 साल का केसर सिंह , 40 साल का उमेद सिंह और 50 साल का हमीर सिंह शामिल हैं, केसर सिंह और उमेद सिंह चाचा भतीजा है। वहीं हमीर सिंह रिश्ते में फूफा लगते हैं। तीनों किसी कार्यक्रम में शामिल होकर देर रात वापस अपने गांव लौट रहे थे। लेकिन भीषण सड़क हादसे की चपेट में आ गए।
हादसे के बाद चकनाचूर हुई कार, बाइक हो गई कबाड़
पुलिस ने बताया कि कार के जिस हिस्से से बाइक टकराई वह हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। बाइक भी इस हालत में हो गई जैसे कई महीनों से कबाड़ पड़ी हो। तीनों की लाशों को उदयपुर के जिला अस्पताल में रखवाया गया है। रविवार सवेरे परिवार के लोग लाश लेने पहुंचे तो अस्पताल में कोहराम मच गया। पुलिस ने कार जब्त कर ली है लेकिन कार चालक को तलाशा जा रहा है। कार उदयपुर नंबर की है और पुलिस उदयपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में कार चालक को उसके नंबर के आधार पर तलाश रही है।
इसे भी पढ़ें- बाड़मेर में रोड एक्सीडेंट की दिल दहलाने वाली तस्वीर, टक्कर के बाद 2 ट्रेलर में लगी भीषण आग, 3 जिंदा जले, एक ने कूदकर बचाई जान
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।