आखिर कौन है यह 8 साल का बच्चा, जिसकी आवाज पूरा देश सुन रहा...करोड़ों लोग हैं उसके फैन

इंटरनेट पर इन दिनों एक बच्चे का वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। वीडियो में एक करीब 7- 8 साल का बच्चा माथे पर पगड़ी पहने हुए राजस्थानी गीत गाते हुए दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं।

Arvind Raghuwanshi | Published : May 9, 2023 6:42 AM IST
15

हम बात कर रहे हैं राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके के रहने वाले छोटू खां की। जिसका परिवार राजस्थान के जैसलमेर जिले में पाक बॉर्डर के नजदीक के गांव झिनझिनयाली का रहने वाला है।

25

छोटू खां वही इलाका है जहां मंगणियार जाति के लोग रहते हैं। जिन्हें गाने की कला अपने पूर्वजों से विरासत के रूप में मिली है।

35

छोटू भले ही अभी दूसरी क्लास में ही क्यों ना पड़ रहा हो लेकिन परिवार के लोगों को देख देखें उसे भी गाना गाने का शौक चढ़ गया। अब जब भी कोई इंस्ट्रूमेंट बसता है तो मारवाड़ी या बॉलीवुड कोई ना कोई गाना तो वह है का ही देता है।

45

आपको बता दें कि मंगणियार जाति से ही राजस्थान में सबसे ज्यादा लोक गीत कलाकार है। इनके कई पीढ़ियां गाने बजाने का काम ही करती आ रही है।

55

वही यदि बात करें छोटू की तो भले ही वर्तमान में वह एक मासूम बच्चा हो लेकिन आने वाले समय में वह एक पॉपुलर सिंगर बन जाएगा। छोटू के गाना गाने की वीडियो सतीश पूनिया सहित कई नेता और अभिनेता भी शेयर करते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos