कामयाब होना है तो इस छोरे की कहानी पढ़िए, 50 बार फेल हुआ...हिम्मत नहीं हारी, 60वीं बार में बन गया तहसीलदार

Published : May 09, 2023, 11:52 AM IST

सफलता न मिलने पर कोई कितनी बार कोशिश करता होगा एक बार, दो बार या 10 बार। लेकिन राजस्थान के बाड़मेर ने कामयाबी के लिए जो प्रयास किए हैं वह कई लोगों के लिए सीख है। जो 50 से ज्यादा बार फेल हुआ, लेकिन हिम्मत नहीं हारी। आखिर में 60वीं बार में कामयाबी मिली

PREV
15

राजस्थान का एक लड़का ऐसा भी है जिसे 59 बार कोशिश करने पर भी सफलता नहीं मिली। लेकिन वह कभी भी पीछे नहीं हटा और बस कोशिश करता रहा। नतीजा यह निकला कि अब 60 वीं बार में उसे सफलता मिल गई है। और वह अब एक तहसीलदार बन गया है।

25

हम बात कर रहे हैं राजस्थान के बाड़मेर जिले के रहने वाले रमेश राजपुरोहित की। जिनका सिलेक्शन राजस्थान प्रशासनिक सेवा में होने के बाद राजस्थान तहसीलदार सेवा में हुआ। रमेश के पिता हालसिंह राजपुरोहित पेशे से सरकारी टीचर है। जबकि मां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता।

35

रमेश की में हाल ही विनीता राजपुरोहित से शादी हुई है। जो उदयपुर की मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट पोस्ट पर नौकरी कर रही है। नौकरी पाने के लिए रमेश ने न जाने कितने ही संघर्ष किए।

45

स्कूल की 9वीं तक पढ़ाई पूरी करने के बाद घर से करीब 100 किलोमीटर दूर आकर रमेश में हॉस्टल में रहकर 10वीं और 12वीं क्लास पास की इसके बाद मैकेनिकल ब्रांच बीटेक कर लिया।

55

रमेश बताते हैं कि उन्होंने अब तक करीब 59 बार वह सेंट्रल ओर स्टेट गवर्नमेंट एग्जाम के फॉर्म बाहर चुके हैं। यहां तक कि दो बार यूपीएससी का एग्जाम भी खूब पढ़ कर दे चुके हैं लेकिन उनका भाग्य साथ नहीं दिया। रमेश बताते हैं कि पहले वह एक साथ 10-10 परीक्षाओं की तैयारी करते थे। लेकिन बाद में उन्होंने सिस्टम चेंज किया और केवल एक ही एग्जाम पर फोकस करना शुरू कर दिया।

Recommended Stories