दामाद को 'सेटल' करने के चक्कर में IAS चलीं ससुराल,असम में 105 Cr के घोटाले की आरोपी अजमेर के होटल में छुपकर बैठी थीं
असम में कथित तौर पर सरकारी खजाने से 105 करोड़ रुपए की हेराफेरी की आरोपी निलंबित IAS सेवाली देवी शर्मा आखिरकार 8 मई की सुबह राजस्थान के अजमेर से अरेस्ट कर ली गईं। SCERT में हुए घोटाले के मामले में असम की विजिलेंस टीम रविवार देर रात अजमेर पहुंची थी।
Contributor Asianet | Published : May 8, 2023 9:13 AM IST / Updated: May 08 2023, 02:48 PM IST
गुवाहाटी(Guwahati). असम में कथित तौर पर सरकारी खजाने से 105 करोड़ रुपए की हेराफेरी की आरोपी निलंबित IAS सेवाली देवी शर्मा(suspended IAS officer Sewali Devi Sharma) आखिरकार 8 मई की सुबह राजस्थान के अजमेर से अरेस्ट कर ली गईं। असम की स्टेट काउंसलिंग ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) में हुए घोटाले के मामले में असम की विजिलेंस टीम रविवार देर रात अजमेर पहुंची थी।
टीम ने अजमेर की कोतवाली थाना पुलिस की मदद से सेवाली देवी शर्मा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन्हें सीजीएम कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
8 मई की सुबह असम विजिलेंस टीम और कोतवाली थाना पुलिस ने जयपुर रोड स्थित होटल क्रॉस लैन से सेवाली देवी शर्मा, अजीत पाल सिंह और राहुल आमीन को गिरफ्तार अरेस्ट किया। सेवाली देवी की नौकरानी को भी हिरासत में लिया गया है। ये आरोपी असम से भागकर राजस्थान में फरारी काट रहे थे।
असम विजिलेंस की स्पेशल टीम इंस्पेक्टर प्रीतम सेकिया के नेतृत्व में टीम अजमेर पहुंची थी। टीम आरोपियों को लेकर असम रवाना हो गई।
निलंबित IAS पर अपने ठेकेदार दामाद अजीत पाल सिंह के साथ बिना कोई वर्क ऑर्डर दिखाए 105 करोड़ रुपये का गबन करने का इल्जाम है।
IAS सेवाली देवी पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर सरकारी खजाने से पैसों का गबन करने के लिए एक फेक इंस्टीट्यूशन खोला। फिर 13 करोड़ रुपये के बजट से एक स्मार्ट क्लास का निर्माण कराया, जबकि यह बेसिक रिक्वायरमेंट को पूरा करने में भी विफल रही।
स्टेट काउंसिल आफ एजूकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) के एग्जिक्यूटिव और डायरेक्टर के रूप में 2017- 2020 के अपने कार्यकाल के दौरान सेवली देवी ने असम सरकार की सहमति के बिना पांच बैंक अकाउंट खुलवाए थे। इससे पहले चार अधिकारियों एनएल सोनोवाल, जयचंद्र लश्कर, रामिजुद्दीन अहमद और फोर्थ क्लास एम्पलाय रुबुल अली को निलंबित किया गया था।