8 मई की सुबह असम विजिलेंस टीम और कोतवाली थाना पुलिस ने जयपुर रोड स्थित होटल क्रॉस लैन से सेवाली देवी शर्मा, अजीत पाल सिंह और राहुल आमीन को गिरफ्तार अरेस्ट किया। सेवाली देवी की नौकरानी को भी हिरासत में लिया गया है। ये आरोपी असम से भागकर राजस्थान में फरारी काट रहे थे।