मामला करौली के सदर थाना इलाके का है। इस हादसे में पुष्पेंद्र और अरविंद की मौत हो गई। दरअसल उनके गांव नाहरदह में विनोद और अन्य युवक की शादी थी। इसी को लेकर बारात रवाना हुई। लेकिन जैसे ही एक मोड़ पर बारातियों से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। तो ट्रैक्टर पलट गया। ऐसे में ट्रैक्टर में सवार करीब 18 बाराती नीचे दब गए।