IAS टीना डाबी ने छोड़ी कलेक्टर की कुर्सी!, विदाई से पहले लिखी भावुक पोस्ट...लोग बोले-वाह मैडम

Published : Jul 15, 2023, 04:34 PM ISTUpdated : Jul 15, 2023, 04:55 PM IST

टीना डाबी और उनके पति आईएएस प्रदीप गवांडे के आंगन में नए मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है। दरअसल डाबी दो महीने बाद यानि सितंबर में मां बनने वाली हैं। इसी बीच मैटरनिटी लीव पर जाने से पहले कलेक्टर टीना ने इमोशनल पोस्ट लिखी। जो चर्चा में बनी है।

PREV
15

जैसलमेर. आईएएस टीना डाबी दो दिन पहले तक जैसलमेर जिले की कलक्टर थीं लेकिन अब उनकी जगह दूसरे कलेक्टर को लगा दिया गया है। क्योंकि टीना डाबी और उनके पति आईएएस प्रदीप गवांडे के आंगन में नए मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है। दरअसल डाबी प्रेग्नेंट और वह दो महीने बाद यानि सितंबर में मां बनने वाली हैं। लेकिन टीना ने मैटरनिटी लीव पर जाने से पहले एक इमोशनल पोस्ट किया है।

25

टीना ने मैटरनिटी लीव के लिए एप्लाई किया था और अब उनकी लीव सेंशन हो गई है। अब वे अपनी फैमिली के बीच हैं। परिवार में आने वाले नए मेहमान के लिए तैयारी कर रही हैं। लेकिन इन सबसे पहले आईएएस ने सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट कि की.... लोग इसे पढ़कर भावुक हो गए। लोगों का कहना था कि कलेक्टर हो तो ऐसी....।

35

टीना डाबी ने जैसलमेर की जनता के लिए भावुक पोस्ट लिखी.......। पोस्ट में लिखा कि ... जैसेलमेर में काम करना, सीखना एक शानदार अनुभव रहा है। वह ज्ञान का खजाना लेकर जा रही हैं और वह हमेशा उसे संजोकर रखेंगी। वह इस मौके के लिए हमेशा अभारी रहेंगी।

45

दरअसल डाबी की शादी कुछ महीनो पहले आईएएस प्रदीप गवाडे के साथ हुई थी। शादी के बाद डाबी को पहली बार कलेक्टर बनाया गया था। इससे पहले वह फाइनेंस विभाग में अधिकारी रहीं। पहली बार उनको जैसलमेर जिला सौंपा गया और उन्होनें जिले में अच्छा काम किया। जनता से उनका संपर्क आसान था। जनता उनसे आसानी से मिल सकती थी।

55

इस बीच पिछले महीने पाकिस्तान से आए विस्थापित लोगों का मामला उछला। उसमें भी डाबी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पाकिस्तान से आए लोगों के लिए उन्होनें सरकार से बातचीत कर उनको अपना घर दिलाने की पहल की। उनको बेटा होने का आर्शीवाद मिला। इस बीच अब वे मेटरनिटी लीव पर जा रही हैं।

Recommended Stories