
जालोर (राजस्थान). जालोर जिले के सांचौर क्षेत्र के नेशनल हाईवे 68 पर बुधवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन दोस्तों की जान चली गई। घटना डेडवा सरहद के पास हुई, जब तीनों युवक गरबा में शामिल होकर लौट रहे थे। एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सभी युवक दूर जा गिरे। इस दर्दनाक दुर्घटना में नरपत15, विक्रम18 और उदाराम 19 की मौत हो गई।
इतनी भयानक थी टक्कर
घटना रात लगभग 12 बजे हुई। बताया जाता है कि नरपत और विक्रम परावा गांव के निवासी थे, जबकि उदाराम अलग गांव निवासी था। ये सभी युवक परावा से जाखल गांव में गरबा देखने जा रहे थे। टक्कर इतनी भयंकर थी कि नरपत और विक्रम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उदाराम को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई।
खुशियों के बीच छाया मातम
हादसे की जानकारी मिलने पर सांचौर के डीवाईएसपी जेठू सिंह करनोत मौके पर पहुंचे और शवों को सांचौर के राजकीय अस्पताल में रखवाया। गुरुवार को शवों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा और बाद में परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इस दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मेघवाल समाज के लोग भी अस्पताल के मोर्चरी के बाहर एकत्रित हो गए और शोक व्यक्त किया।
तीनों के परिवारों में कोहराम मचा
हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवक के परिवारों में कोहराम मच गया है। नरपत परिवार का पालन.पोषण मजदूरी करके करता था। विक्रम 12वीं कक्षा का छात्र था, जबकि उदाराम बीए सेकेंड ईयर का छात्र था।
क्या एसयूवी कार ने मारी तीनों को टक्कर
पुलिस ने कहा कि जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां कोई सीसीटीवी नहीं लगा हुआ है। रात के समय वहां पर कोई व्यक्ति भी नहीं था। कुछ दूरी पर लगे कैमरे में कुछ वाहन दिखाए दे रहे हैं। इस आधार पर पहचान करने की कोशिश की जा रही है। टायरों के निशान से लग रहा है कि टक्कर मारने वाली कार एसयूवी हो सकती है। फिलहाल जांच की जा रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।