गरबा के बाद आई ऐसी मौत: पलभर में 3 दोस्तों की बिछ गईं लाशे, खुशियों पर छाया मातम

जालोर में गरबा देखकर लौट रहे तीन दोस्तों की एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

जालोर (राजस्थान). जालोर जिले के सांचौर क्षेत्र के नेशनल हाईवे 68 पर बुधवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन दोस्तों की जान चली गई। घटना डेडवा सरहद के पास हुई, जब तीनों युवक गरबा में शामिल होकर लौट रहे थे। एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सभी युवक दूर जा गिरे। इस दर्दनाक दुर्घटना में नरपत15, विक्रम18 और उदाराम 19 की मौत हो गई।

इतनी भयानक थी टक्कर

Latest Videos

घटना रात लगभग 12 बजे हुई। बताया जाता है कि नरपत और विक्रम परावा गांव के निवासी थे, जबकि उदाराम अलग गांव निवासी था। ये सभी युवक परावा से जाखल गांव में गरबा देखने जा रहे थे। टक्कर इतनी भयंकर थी कि नरपत और विक्रम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उदाराम को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई।

खुशियों के बीच छाया मातम

हादसे की जानकारी मिलने पर सांचौर के डीवाईएसपी जेठू सिंह करनोत मौके पर पहुंचे और शवों को सांचौर के राजकीय अस्पताल में रखवाया। गुरुवार को शवों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा और बाद में परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इस दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मेघवाल समाज के लोग भी अस्पताल के मोर्चरी के बाहर एकत्रित हो गए और शोक व्यक्त किया।

तीनों के परिवारों में कोहराम मचा

हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवक के परिवारों में कोहराम मच गया है। नरपत परिवार का पालन.पोषण मजदूरी करके करता था। विक्रम 12वीं कक्षा का छात्र था, जबकि उदाराम बीए सेकेंड ईयर का छात्र था।

क्या एसयूवी कार ने मारी तीनों को टक्कर

पुलिस ने कहा कि जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां कोई सीसीटीवी नहीं लगा हुआ है। रात के समय वहां पर कोई व्यक्ति भी नहीं था। कुछ दूरी पर लगे कैमरे में कुछ वाहन दिखाए दे रहे हैं। इस आधार पर पहचान करने की कोशिश की जा रही है। टायरों के निशान से लग रहा है कि टक्कर मारने वाली कार एसयूवी हो सकती है। फिलहाल जांच की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui