गजब टैलेंटेड है गांव की ये बेटी: एक साथ मिली 2-2 नौकरी, दोनों में आई पहली रैंक

राजस्थान के चूरू जिले की रहने वाली कृष्णा प्रजापत ने एक साथ दो परीक्षाओं में टॉप कर इतिहास रच दिया है। छठी कक्षा के बाद से ही घर पर रहकर पढ़ाई करने वाली कृष्णा ने कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है।

जयपुर. राजस्थान में हम कई बार ऐसी कहानी सुनते हैं कि कई युवा लड़के और लड़कियां कई परीक्षाएं देते हैं लेकिन उनका सिलेक्शन नहीं हो पाता। लेकिन इन दिनों चूरू के सरदारशहर की रहने वाली कृष्णा प्रजापत युवाओं के लिए रोल मॉडल बन चुकी है। जो एक साथ 2 परीक्षाओं में पास हुई। आज राजस्थान में हर तरफ उन्हीं के चर्चे हैं।

गांव में छठी कक्षा के बाद का नहीं था स्कूल

Latest Videos

कृष्णा बताती है कि गांव में छठी कक्षा के बाद स्कूल नहीं था ऐसे में कृष्णा ने घर पर रहकर ही पढ़ाई करना शुरू किया। और घर पर पढ़ते हुए ही 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास कर ली। शादी होने के बाद भी पढ़ाई लगातार जारी रखी और हाल ही में संस्कृत शिक्षा की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा में उन्होंने प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है।

जब कृष्ण का किस्मत नहीं देती थी साथ

कृष्ण बताती है कि 2016 में उन्होंने टीचर भर्ती की परीक्षा के लिए तैयारी शुरू की। लेकिन उसमें सिलेक्शन नहीं हुआ। 2018 में वापस भर्ती आई तब दोबारा तैयारी करना शुरू किया लेकिन कुछ नंबरों की वजह से उनका सिलेक्शन नहीं हो पाया। 2021 में जब रीट भर्ती परीक्षा आयोजित हुई तो उनका पेपर काफी अच्छा हुआ लेकिन बाद में पेपर लीक होने के चलते रद्द हुआ तो रात को नींद तक नहीं आई।

जब किस्मत चमकी तो एक साथ दो-दो परीक्षा में पास

2023 में जब वापस भर्ती परीक्षा होना प्रस्तावित थी तो कृष्णा ने वापस तैयारी करना शुरू किया और पास होने के बाद अलवर में पहली पोस्टिंग मिल गई। रीट भर्ती परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने हिंदी सब्जेक्ट में प्रदेश में आठवीं रैंक हासिल की और इसके बाद संस्कृत शिक्षा हिंदी के रिजल्ट में पूरे प्रदेश में पहले नंबर पर रही।

युवाओं को सफल होना है तो यह सबसे ज्यादा जरूरी

कृष्णा बताती है कि वर्तमान में युवाओं में आत्मविश्वास की कमी आ रही है। एक बार ही फेल होने पर वह अपना धैर्य खो देते हैं। लेकिन यदि युवा कुछ करने की ठान ली तो वह मुश्किल से मुश्किल काम को कर देते हैं। ऐसे में उन्हें अपने अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस को बरकरार रखना चाहिए।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM