AC बनी काल: एक छोटी सी चिंगारी से तबाह हो गया परिवार...दो बच्चों संग मां की मौत

राजस्थान के जालोर के भीनमाल में एसी शॉर्ट सर्किट से लगी आग में मां और उसके दो बच्चों की दर्दनाक मौत। जानें इस हृदयविदारक हादसे की पूरी जानकारी।

जालोर। राजस्थान के जालोर जिला अंतर्गत भीनमाल शहर के महावीर चौराहा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जहां एयर कंडिशनर (AC) के शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण एक मां और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। घटना रविवार दोपहर लगभग 12:45 बजे की है, जब महिला कविता (35) और उसके बेटे ध्रुव (10) और बेटी गौरवी (5) एक कमरे में सो रहे थे।

घर में दो बच्चों के संग थी मां

पुलिस के अनुसार कविता का पति चेतन कुमार एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक हैं। चेतन इस दिन सिरोही में अपनी नई बाइक की सर्विसिंग कराने गए थे और उन्होंने अपनी मां को किसी रिश्तेदार के घर पर छोड़ दिया था। घर में ये तीनों अकेले थे। हादसे के समय, आग के चलते पूरे कमरे में धुआं भर गया, जिससे बाहर से कोई भी मदद नहीं कर सका।

Latest Videos

पड़ोसियों ने धुआं निकलते देखा, तब मचाया शोर

पड़ोसियों ने जब कमरे से धुआं निकलते देखा, तो वे तुरंत मदद के लिए दौड़े। लेकिन जब उन्होंने दरवाजा खटखटाया, तो दरवाजा अंदर से बंद था। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी। अफसोस की बात है कि अंदर पहुंचने पर उन्हें तीनों के जल चुके शव मिले।

हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के समय कमरे से काला धुआं निकल रहा था, जिसने पूरे इलाके में डर पैदा कर दिया। इस त्रासदी की सूचना मिलते ही चेतन को बुलाया गया, जो इस सदमे को सहन नहीं कर पाए। पुलिस ने शवों को भीनमाल अस्पताल की मॉर्च्युरी में भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। एएसआई मोहनलाल ने बताया कि यह घटना पूरी तरह से एक दुखद दुर्घटना है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

 

ये भी पढ़ें…

भाईदूज पर हुई एक चूक...5 बहनों ने खो दिए इकलौते भाई...दो परिवारों के बुझे चिराग

भाई दूज पर रिश्तों का कत्ल, मिठाई-कपड़े संग खून का सामान लेकर पहुंचा भाई..और फिर

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?