Rajasthan : अशोक गहलोत की बहू Himanshi ने सबसे बीच कही वैभव के लिए ये बात VIDEO

पूर्व सीएम अशोक गहलोत की बहू हिमांशी गहलोत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वे समाज के लिए वैभव को जीताने की बात कह रही है।

जयपुर. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कांग्रेस में काफी बड़ा नाम है। उनकी पहुंच सीधे सोनिया गांधी तक है। हर बड़े फैसले में उनकी राय जरूर ली जाती है, लेकिन अब वह पूर्व मुख्यमंत्री हो चुके हैं। हालांकि उनका बेटा वैभव गहलोत अब सांसद का चुनाव लड़ रहा है, लेकिन इस बीच उनकी बहू का वीडियो वायरल हो रहा है।

पति के लिए प्रचार कर रही हिमांशी

Latest Videos

पूर्व सीएम अशोक गहलोत की बहू हिमांशी गहलोत जालौर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर अपने पति वैभव गहलोत के लिए चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। साथ में पोती भी है। हिमांशी गहलोत का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बता रही हैं कि माली समाज के लोग बड़े पदों पर नहीं है, ना तो वह राजनीति में बड़े पदों पर हैं और ना ही प्रशासन में उनका कोई बड़ा पद है।

वैभव करेंगे समाज का विकास

हिमांशी का कहना है वैभव गहलोत को अगर जिताते हैं तो माली समाज के लिए यह बड़ी बात होगी और देश की राजनीति में माली समाज का प्रतिनिधित्व भी मौजूद रहेगा।उल्लेखनीय है कि पहले वैभव गहलोत ने जोधपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे। अब उन्हें जालौर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर टिकट दिया गया है। यही कारण है कि पूरा परिवार इन दोनों जालौर और जैसलमेर में ही प्रचार में जुटा हुआ है।

यह भी पढ़ें: यूपी में चप्पल की माला पहनकर वोट मांग रहा ये प्रत्याशी, क्या है चक्कर

कैंसर पेशेंट के लिए काम करती है हिमांशी

हिमांशी गहलोत सिडनी से पास आउट हैं । वे एक एनजीओ चलाती हैं जो कैंसर पेशेंट के लिए काम करता है । उनकी एक ही बेटी है जिसका नाम काश्वनी है। मां और बेटी दोनों को पेंटिंग का शौक है।

यह भी पढ़ें: सादगी और खूबसूरती में किसी हिरोईन से कम नहीं है एमपी की ये महिला अफसर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
Pakistani Airstrike पर भड़का Taliban, पाकिस्तान को नहीं छोड़ने की खाई कसम!Afghanistan Update
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts