Ajmer में एक के बाद एक धमाके, विस्फोट से मची दहशत, आग का गोला बना टॉवर VIDEO

अजमेर शहर के बीचों बीच शुक्रवार को एक के बाद एक धमाके होने से दहशत फैल गई। लोग जान बचाने के लिए यहां वहां भागते नजर आए। हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों की रूह कांप उठी।

 

अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले से बड़ी खबर है। अजमेर के क्लॉक टावर थाना इलाके में स्थित तीन मंजिल के एक कमर्शियल कंपलेक्स में आग लगने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। करीब 4 घंटे से आग को काबू करने की कोशिश की जा रही है। इस बीच लोगों में दहशत भी है। आसपास के इलाके को खाली कराया गया है। बाजार में छोटी बड़ी मिलाकर करीब 300 दुकान हैं। पूरे बाजार को ही बंद कर दिया गया है। करीब 10 से ज्यादा दुकान जलकर नष्ट हो चुकी है।

Latest Videos

जलने लगे एक के बाद एक तीन फ्लोर

दरअसल अलवर के विमल मार्केट में सवेरे करीब 9:30 बजे 3 मंजिल के परिसर में आग लगी थी।‌ दूसरी मंजिल पर लगी है आग फर्स्ट फ्लोर तक पहुंची। वहां पर ऐसी में गैस भरने वाले सिलेंडर रखने का गोदाम था। वहां करीब 40 से ज्यादा सिलेंडर रखे हुए थे। अचानक आग वहां तक पहुंची तो धमाके होना शुरू हो गए।

यह भी पढ़ें: यूपी में चप्पल की माला पहनकर वोट मांग रहा ये प्रत्याशी, क्या है चक्कर

तीन थानों की पहुंची पुलिस

पुलिस को सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। गली छोटी होने के कारण दमकल को पहुंचने में कुछ परेशानी का सामना करना पड़ा। पहले पांच दमकल मौके पर बुलाई गई। उसके बाद धीरे-धीरे कर 30 दमकल मौके पर आ पहुंची। पुलिस और प्रशासन की टीम ने पूरे बाजार को बंद करवा दिया है। बाजार में करीब 300 दुकानें हैं। आसपास के आधा किलोमीटर के क्षेत्र में से रिहायशी भवन भी खाली कर दिए गए हैं। लोगों में डर का माहौल है। कुछ सिलेंडर फटे हैं। इस कारण लोग और भी ज्यादा डरे हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि भीड़ वाले इलाके में इस तरह से सिलेंडर रखना लोगों की जान जोखिम में डालने जैसा है।

यह भी पढ़ें: सादगी और खूबसूरती में किसी हिरोईन से कम नहीं है एमपी की ये महिला अफसर

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर