Ajmer में एक के बाद एक धमाके, विस्फोट से मची दहशत, आग का गोला बना टॉवर VIDEO

Published : Apr 12, 2024, 02:17 PM ISTUpdated : Apr 12, 2024, 06:43 PM IST
rajasthan blast

सार

अजमेर शहर के बीचों बीच शुक्रवार को एक के बाद एक धमाके होने से दहशत फैल गई। लोग जान बचाने के लिए यहां वहां भागते नजर आए। हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों की रूह कांप उठी। 

अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले से बड़ी खबर है। अजमेर के क्लॉक टावर थाना इलाके में स्थित तीन मंजिल के एक कमर्शियल कंपलेक्स में आग लगने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। करीब 4 घंटे से आग को काबू करने की कोशिश की जा रही है। इस बीच लोगों में दहशत भी है। आसपास के इलाके को खाली कराया गया है। बाजार में छोटी बड़ी मिलाकर करीब 300 दुकान हैं। पूरे बाजार को ही बंद कर दिया गया है। करीब 10 से ज्यादा दुकान जलकर नष्ट हो चुकी है।

जलने लगे एक के बाद एक तीन फ्लोर

दरअसल अलवर के विमल मार्केट में सवेरे करीब 9:30 बजे 3 मंजिल के परिसर में आग लगी थी।‌ दूसरी मंजिल पर लगी है आग फर्स्ट फ्लोर तक पहुंची। वहां पर ऐसी में गैस भरने वाले सिलेंडर रखने का गोदाम था। वहां करीब 40 से ज्यादा सिलेंडर रखे हुए थे। अचानक आग वहां तक पहुंची तो धमाके होना शुरू हो गए।

यह भी पढ़ें: यूपी में चप्पल की माला पहनकर वोट मांग रहा ये प्रत्याशी, क्या है चक्कर

तीन थानों की पहुंची पुलिस

पुलिस को सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। गली छोटी होने के कारण दमकल को पहुंचने में कुछ परेशानी का सामना करना पड़ा। पहले पांच दमकल मौके पर बुलाई गई। उसके बाद धीरे-धीरे कर 30 दमकल मौके पर आ पहुंची। पुलिस और प्रशासन की टीम ने पूरे बाजार को बंद करवा दिया है। बाजार में करीब 300 दुकानें हैं। आसपास के आधा किलोमीटर के क्षेत्र में से रिहायशी भवन भी खाली कर दिए गए हैं। लोगों में डर का माहौल है। कुछ सिलेंडर फटे हैं। इस कारण लोग और भी ज्यादा डरे हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि भीड़ वाले इलाके में इस तरह से सिलेंडर रखना लोगों की जान जोखिम में डालने जैसा है।

यह भी पढ़ें: सादगी और खूबसूरती में किसी हिरोईन से कम नहीं है एमपी की ये महिला अफसर

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी