
बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले से बड़ी खबर है। देर रात एक चिंगारी ने पूरी की पूरी सब्जी मंडी फूंक दी। सब्जी मंडी में आग ने ऐसा तांडव मचाया कि पूरी दुकानें खाक हो गई। मंडी में खड़े छह वाहन भी कबाड़ हो गए। घटना बालोतरा क्षेत्र में स्थित मूंगडा रोड सब्जी मंडी की है। देर रात करीब एक बजे आग लगी और उसके बाद आज सवेरे करीब छह बजे आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन इस दौरान करोड़ों रुपयों का नुकसान हो चुका है।
स्थायी दुकानों में लगी आग
बताया जा रहा है कि सब्जी मंडी में करीब पचास स्थायी दुकानें हैं और इसके अलावा दर्जनों छोटी थड़ियां और स्टॉल हैं। मंडी के नजदीक ही कचरे के ढेर में देर रात आग लगने का मामला सामने आया था। आग लगने से एक चिंगारी हवा की मदद से मंडी में दुकानों तक जा पहुंची और दुकानों में आग लग गई। आग लगने के कारण कुछ ही देर में पचास में से 45 दुकानें पूरी तरह से खाक हो गईं। इसके अलावा करीब चालीस से ज्यादा छोटी दुकानें भी जलकर नष्ट हो गई। मंडी में खड़ी एक ट्रक, दो पिकअप समेत छह वाहन जलकर कबाड़ बन गए। जिसने भी ये हादसा देखा वह देखकर दंग रह गया। क्योंकि देखते ही देखते पूरी की पूरी सब्जी मंडी जलकर खाक हो गई।
यह भी पढ़ें: यूपी में चप्पल की माला पहनकर वोट मांग रहा ये प्रत्याशी, क्या है चक्कर
दमकलों ने बुझाई आग
मंड़ी में देर रात डेढ़ बजे रीको और आसपास के इलाके से पांच दमकलें पहुंची। इन दमकलों ने करीब चालीस से भी ज्यादा चक्कर काटे और सवेरे छह बजे तक आग पर पानी फेंका। तब जाकर आग काबू की जा सकी। मंडी में जिनकी दुकानें थीं, वे दुकानदार तड़के मौके पर आ गए थे। लेकिन वे भी भंयकर आग के सामने कुछ नहीं कर सके।
यह भी पढ़ें: सादगी और खूबसूरती में किसी हिरोईन से कम नहीं है एमपी की ये महिला अफसर
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।