राजस्थान में भाजपा कांग्रेस ने बोला एक दूसरे पर हमला, जानिये किसने खोली किसकी पोल

राजस्थान में गुरुवार को एक तरफ कांग्रेस को दूसरी तरफ भाजपा की सभा चल रही थी। ऐसे में पहले राहुल गांधी पीएम मोदी पर निशाना साधा। फिर पीएम मोदी ने राहुल गांधी ने भी राहुल गांधी की पोल खोलने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

करौली. राजस्थान में पहले गंगानगर जिले के नजदीक अनूपगढ़ जिले में राहुल गांधी की सभा का आयोजन हुआ। जिसमें राहुल गांधी ने पीएम मोदी के खिलाफ भाषणबाजी की। इसके बाद पीएम मोदी की सभा का करौली में आयोजन हुआ। जहां पीएम ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।

सेवा के शौर्य को खून की दलाली

Latest Videos

मोदी ने कहा कांग्रेस के शहजादे सेवा के शौर्य को खून की दलाली कहते हैं। अब आप खुद ही समझ जाइये कि उनका स्तर क्या है। कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार के दलदल और परिवारवाद में डूबी हुई है। यह लोग जनता की मजबूरियों को खोजते हैं और उनका फायदा उठाते हैं ।

50 करोड़ गरीबों के खुलवाए खाते

नरेंद्र मोदी ने कहा यह लोग हमारा घोर विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश के 50 करोड़ से अधिक गरीबों के जनधन खाते खुलवाए हैं और इन खातों में लगातार पैसा आ रहा है। उन्होंने यह भी कहा हमने 11 करोड़ परिवारों के लिए शौचालय बनवाए हैं।

मंच से कांग्रेस को ललकारा

पीएम ने मंच से कांग्रेस को ललकारते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों को उनके हाल पर छोड़ दिया, यह किसानों के साथ ज्यादती है। लेकिन भाजपा सरकार निरंतर किसानों को समृद्ध बनाने के लिए काम कर रही है।‌ आज देश के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को पीएम किसान सम्मन निधि मिल रही है।

भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी का प्रचार

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी करौली-धौलपुर सीट से लोकसभा प्रत्याशी इंदु देवी जाटव के प्रचार में शामिल हुए थे । मोदी के पहुंचने से पहले ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वहां पहुंच गए थे । भजनलाल ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है , राजस्थान भी लगातार उन्नति कर रहा है।

यह भी पढ़ें: CBSE कक्षा 6, 9 और 11 के लिए लांच करेगा नेशनल क्रेडिट फेमवर्क पायलट प्रोजेक्ट

कल फिर आएंगे मोदी

करौली-धौलपुर के बाद अब कल फिर से नरेंद्र मोदी राजस्थान आने वाले हैं । कल बाड़मेर जिले में सभा का आयोजन किया गया है और उसके बाद दौसा जिले में प्रधानमंत्री का रोड शो आयोजित किया जा रहा है । इसकी तैयारी पिछले कई दिनों से जारी हैं।

यह भी पढ़ें: MP : निशा बांगरे को रास नहीं आई राजनीति, अब फिर से SDM की नौकरी करेंगी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts