
कोटा. राजस्थान के उदयपुर शहर में दो साल पहले... सिर तन से जुदा... करने का नारा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। दो युवकों ने कन्हैया लाल टेलर नाम के व्यक्ति की हत्या कर सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए वीडियो वायरल किया था और साथ ही इसी तरह से सिर तन से जुदा करने की धमकी कई लोगों को दी थी। इसी तरह का एक और मामला अब कोटा शहर से सामने आया है। कोटा में भाजपा की जिला टीम ने थाने का घेराव किया है। मामला बकरा बांधने का बताया जा रहा है। कोटा जिले की उद्योग नगर पुलिस केस की जांच कर रही है।
कोटा में किया थाने का घेराव
दरअसल कोटा में आज सवेरे भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मनोज सुमन के घर के बाहर एक सफेद कागज चिपका था। इस कागज पर लिखा था कि ..... अल्लाह का पैगाम, गुस्ताख रसूल की एक ही सजा... सर तन से जुदा, सर तन से जुदा। इस लैटर के बाद से पूरे परिवार को हमले का डर हैं। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई और अब पुलिस ने केस दर्ज किया है।
घर के बाहर चिपके कागज में यह सब लिखा था.....
सुमन ने पुलिस को बताया कि कागज में लिखा था अब तेरी आवाज बंद हो जाएगी, अब हम तुझे नहीं छोड़ने वाले हैं। अल्लाह के बंदे हैं, अब तेरा सर तन से जुदा होकर ही रहेगा, अब तेरा समय आ गया है। लैटर पर किसी का नाम नहीं लिखा हुआ है। लेकिन प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि मनोज सुमन मंडी में लहसुन का काम करता है।
यह भी पढ़ें: यूपी में चप्पल की माला पहनकर वोट मांग रहा ये प्रत्याशी, क्या है चक्कर
बकरा बांधने का विवाद
इसी साल जनवरी में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समय कॉलोनी में कुछ लोगों से मंदिर के पास बकरा बांधने को लेकर विवाद हुआ था। उसके बाद तीन चार दिनों तक दोनो पक्षों में गर्मा गर्मी हुई थी। हांलाकि बाद में इसकी शिकयत थाने पर दे दी थी। शिकायत पर क्या कार्रवाई हुई पता नहीं.... लेकिन अब ये लैटर आने से सब दहशत में हैं।
यह भी पढ़ें: सादगी और खूबसूरती में किसी हिरोईन से कम नहीं है एमपी की ये महिला अफसर
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।