नकली सरसों से सावधान:सीमेंट के दानों पर पॉलिश कर बेच रहे, ऐसे करें असली की पहचान

राजस्थान में नकली सरसों के बीज बेचकर व्यापारियों को लाखों रुपए की चपत लगाने का मामला सामने आया है। सीकर में एक व्यापारी ने जयपुर से 24 टन सरसों खरीदी जो जाँच में नकली निकली।

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 10, 2024 7:27 AM IST

सीकर. राजस्थान में मिलावटखोर अब हर चीज में मिलावट करने लगे हैं। इस बीच अब प्रदेश के मार्केट में नकली सरसों भी आ चुकी है। राजधानी जयपुर में भी नकली सरसों तैयार की जा रही है। सीकर में नकली सरसों के नाम पर एक व्यापारी के साथ लाखों रुपए की ठगी भी हो गई।

देखिए कैसे सरसों के नकली बीज से लाखों की ठगी

Latest Videos

दरअसल सीकर के धोद क्षेत्र के रहने वाले मनोज नाम के व्यापारी ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया कि उन्होंने जयपुर के विशाल शर्मा से 24 टन सरसों खरीदी थी। इसके बदले उन्होंने विशाल को 15 लाख रुपए दिए। इस बीच किसी व्यापारी ने उन्हें फोन करके बताया कि मार्केट में नकली सरसों आ रही है। जब मनोज के द्वारा जयपुर से विशाल के जरिए भेजी गई सरसों चेक की गई तो वह नकली पाई गई। इसके बाद उन्होंने विशाल को बताया तो विशाल ने चार लाख रुपए तो दे दिए लेकिन बाकी रुपए नहीं दिए। इसके बाद मनोज ने पुलिस में शिकायत की और मुकदमा दर्ज करवाया।

नकली सरसों की लैब में ऐसे हुई पहचान

राजस्थान में नकली सरसों का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले श्रीगंगानगर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। जहां नकली सरसों को पानी में घोला गया तो वह उसमें आसानी से घुल गई। एक्सपर्ट के अनुसार नकली सरसों में तेल के जरिए मिलावट की जाती है। जिसमें 42 से 43ः तक तेल की मात्रा होती है। यदि किसी लैब में भी इसका टेस्ट किया जाता है तो मिलावट सामने नहीं आ सकती।

मिट्टी और सीमेंट के दानों से बनाते सरसों

एक्सपर्ट बताते हैं कि मिलावट में मिट्टी और सीमेंट के दानों पर भी पॉलिश करते हुए नकली सरसों तैयार कर देते हैं। यदि इसे असली सरसों में मिला दिया जाए तो मिलावट को पकड़ पाना मुश्किल है। राजस्थान में ज्यादातर भरतपुर के वैर और डीग क्षेत्र में मंडियों में नकली सरसों आने के मामले सामने आ चुके हैं। बरहाल अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata की तिरंगे में लिपटी सबसे पहली तस्वीर, अंतिम दर्शन करने उमड़ी भीड़
'हाथ' से छूटा हरियाणा, अब अखिलेश यादव ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका! Rahul Gandhi
कांग्रेस के जबड़े से BJP ने कैसे छीना हरियाणा? जीत का असली हीरो कौन-5 Point में जानें
उर्फी जावेद का रिस्की वीडियो वायरल #Shorts #urfijaved
टूट कर बिखर जाएगा इंडिया गठबंधन? कांग्रेस की 'अनदेखी' पर सहयोगियों का जुबानी हमला