एक छोटी सी गलती से जिंदा जल गए बीवी और 2 बच्चे, हर किसी को अलर्ट करती है यह खबर

Published : Nov 05, 2024, 12:38 PM ISTUpdated : Nov 05, 2024, 12:39 PM IST
Jalore News

सार

जालोर के भीनमाल में दिवाली की खुशी मातम में बदल गई। शॉर्ट सर्किट से लगी आग में एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई। पति काम से बाहर गया था, पत्नी और दो बच्चों की घर में मौत हो गई।

जालोर (राजस्थान). जालोर जिले के भीनमाल में महावीर चौराहे पर स्थित एक छोटे से घर में दिवाली की खुशियां पलभर में सागर की लहरों की तरह डूब गईं। चेतन कुमार ठाकुर का परिवार उस दिन पूरी तरह खुश था। उन्होंने धनतेरस के अवसर पर नई बाइक खरीदी थी और पूरी योजना थी कि जल्दी ही अपनी पत्नी कविता और बच्चों के साथ बाहर घुमने जाएंगे। मगर उस दिन ने उनका जीवन हमेशा के लिए बदल दिया।

कुछ ही घंटों में यह परिवार हो गया त्रासदी का शिकार

चेतन कुमार ठाकुर, जो भीनमाल में एक निजी स्कूल चलाते हैं…ने बताया कि 3 नवंबर को सुबह वह सिरोही फाइनेंस का काम निपटाने के लिए निकले थे। घर में पत्नी कविता और दो बच्चे गौरवी 5 साल और ध्रुव 10 साल ही थे। चेतन ने बच्चों से कहा था कि वह जल्द ही लौट आएंगे और फिर सभी साथ में घूमने जाएंगे। मगर कुछ ही घंटों में यह परिवार त्रासदी का शिकार हो गया।

पड़ोसी बोले-दिल दहला देने वाला दृश्य था

सिरोही में फाइनेंस का काम पूरा करने के बाद, चेतन को पड़ोसियों का फोन आया। जिसमें बताया गया कि उनके घर में आग लग गई है। जैसे ही वह घर पहुंचे, उनके सामने एक दिल दहला देने वाला दृश्य था। उनकी पत्नी और बच्चों की लाशें जल चुकी थीं। उस छोटे से कमरे में एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी और बंद खिड़कियों के कारण धुआं कमरे में भर गया। कविता और बच्चे सो रहे थे और कोई भी बाहर निकलने का मौका नहीं पा सका।

 खुशी और प्यार भरी जिंदगी जी रहा था परिवार

शादी के बाद 2011 से उनकी जीवन की यात्रा खुशी और प्यार से भरी हुई थी। दीपावली पर कविता ने लाल साड़ी पहनी थी और बच्चों ने नए कपड़े खरीदे थे। यह तस्वीर अब उनकी जीवन की अंतिम तस्वीर बनकर रह गई। पुलिस और एफएसएल की प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना गया है। इस दिल दहला देने वाली घटना ने चेतन कुमार ठाकुर को बुरी तरह झकझोर दिया है। वह बार-बार सोचते हैं कि यदि वह उस दिन घर से न निकलते तो शायद उनके परिवार की खुशियां अब भी सलामत होतीं।

बेबस पिता ने एक चिता पर किया दो बच्चों और पत्नी का अंतिम संस्कार

कल ही एक चिता पर पत्नी और दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार किया गया है। पुलिस ने बताया कि दम घुटने के कारण तीनों बेहोश हो गए थे। उसके बाद आग लगी तो उनके शव अस्सी फीसदी तक जल गए। बस शवों के कुछ हिस्से ही बचे थे, जिनका की परिवार ने अंतिम संस्कार किया है।

 

यह भी पढ़ें-सुहागरात के लिए बार-बार इंकार कर रही थी दुल्हन...सच बड़ा खौफनाक था

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी