अजब गजब मामलाः 26 साल के अकाउंटेंट ने निगले 52 ब्लेड के टुकड़े, Dr ने सोनोग्राफी की तो बुला ली पुलिस

राजस्थान के जालौर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दोस्त के साथ हॉस्पिटल दिखाने आए युवक की डॉक्टर ने सोनोग्राफी की तो सीन देख तुरंत पुलिस को बुला लिया। फिर 7 घंटे तक ऑपरेशन कर पेट से निकाले 52 सेविंग ब्लेड के टुकड़े।

जालौर (jalore news). राजस्थान के जालोर जिले से हैरान करने वाली खबर है। प्राइवेट फर्म में अकाउंटेंट का काम करने वाला 26 साल के नौजवान ने अपनी जान लेने की कोशिश की। वह अपने रूम पर अकेला था। रूम पर बैठा बैठा वह तीन पैकेट शेविंग ब्लेड खा गया। हर ब्लेड के दो टुकड़े करने के बाद उन्हें पैकेट समेत ही पानी के साथ निगलता चला गया। लेकिन उसके गले से लेकर आहार नाल तक कई जगह कट लग गए इस कारण उसे खून की उल्टियां होने लगी। उसने अपने दोस्तों को फोन करके कहा कि वह अस्पताल जाना चाहता है, उसकी तबीयत खराब है। बाद में जब उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया तब जाकर इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा हुआ। जालौर जिले की सांचौर थाना पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है।

कंस्ट्रक्शन कंपनी में है अकाउंटेंट

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि 26 साल का यशपाल सिंह एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में अकाउंटेंट है। यह कंस्ट्रक्शन कंपनी भाजपा के जिला अध्यक्ष की है। वह कुछ दिन से यहां काम कर रहा था। कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक या स्टाफ से उसका किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ था।

घर में अकेले बैठे- बैठे निगली 52 ब्लेड के टुकड़े

रविवार को यशपाल अपने रूम पर था। उसके अन्य साथी भी रूम पर थे, लेकिन धीरे-धीरे सभी साथी अपने काम पर चले गए। यशपाल अपने कमरे में अकेला था। वह बाजार गया और शेविंग ब्लेड के तीन पैकेट लिए। तीन पैकेट घर लेकर आया और हर पैकेट की ब्लेड को दो टुकड़ों में डिवाइड कर दिया। हर ब्लेड के पैकेट में 12 ब्लेड थी। 3 पैकेट में 36 ब्लेड हुई और 36 के उसने 52 टुकड़े किये। सभी टुकड़े वह पानी के साथ निगलता चला गया। बाद में अस्पताल जाने के बाद जब उसके सोनोग्राफी और एक्सरे किए गए तो रिपोर्ट देखकर डॉक्टरों के पसीने छूट गए । बाद में उसकी 7 घंटे तक सर्जरी की गई और उसके पेट में से ब्लेड के 52 टुकड़े निकाले गए।

युवक ने क्यो किया ऐसा अभी तक नहीं मिला जवाब

पुलिस ने बताया कि यशपाल सिंह ने ऐसा क्यों किया, इस बारे में वह अभी जानकारी नहीं दे रहा है। डॉक्टर्स की टीम का कहना है कि उसकी हालत गंभीर है और अगले कुछ घंटों के लिए वह ऑब्जरवेशन में है। इस कारण से पूछताछ नहीं की जा सकती है । उधर डॉक्टर की टीम का कहना है कि डिप्रेशन एंजाइटी के कारण उसने संभवत ऐसा कदम उठाया है। दोस्तों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि यशपाल सिंह सामान्य परिवार से है और परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी है ,फिर भी उसने ऐसा कदम क्यों उठाया यह जांच की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?