अपने गांव की पहली डॉ. बनने जा रही अनीता के साथ रूठ गया भगवान, साइलेंट अटैक ने छीन ली जिंदगी

राजस्थान के जोधपुर शहर से दिल झकझोरने वाली घटना सामने आई। यहां की डॉक्टर की फाइनल ईयर की परीक्षा देने  छात्रा की हार्ट अटैक आने जान चली गई। परिवार वाले जोधपुर लाश लेकर आए तो मचा कोहराम।

जोधपुर (jodhpur news). राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली अनीता सपनों की उड़ान भर रही थी, सब कुछ उसके पक्ष में चल रहा था। लेकिन अचानक परीक्षा देने के दौरान वह निढाल होकर नीचे गिर गई, सहपाठी और दोस्तों ने तुरंत मैनेजमेंट को इसकी सूचना दी। जांच पड़ताल की तो पता चला अनीता का हार्ट फेल हो चुका है। उसने काम करना बंद कर दिया है ।

खुशमिजाज लड़की का हुआ दुखद अंत

Latest Videos

प्रारंभिक जानकारी में यही सामने आया कि अनीता कार्डियक अरेस्ट की शिकार हुई है। खुशमिजाज अनीता जोधपुर जिले मैं अपने परिवार के साथ रह रही थी। परिवार मूल रूप से नागौर जिले के मेड़ता इलाके का था। अनीता मिजोरम के जोरम मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रही थी और वह फाइनल ईयर की छात्रा थी।

अपने ही गांव में इंटर्नशिप करने का सपना हुआ चकनाचूर

फाइनल ईयर पूरा करने के बाद जोधपुर अपने गांव में ही इंटर्नशिप करने का उसका सपना था, लेकिन उसकी मौत के बाद उसका यह सपना चकनाचूर हो गया। जानकारी में सामने आया कि अनीता के पिता राजस्थान के पाली जिले में एएसआई के पद पर तैनात हैं । उसका छोटा भाई एयरपोर्ट्स में पदस्थ है । वही बड़ा भाई कोचिंग क्लासेस चलाते हैं ।

आखिरी पेपर देने से पहले रूठ गई जिंदगी

अनीता का सिलेक्शन 2018 में नीट में हो गया था । पूरा परिवार खुश था। मिजोरम में जोरम मेडिकल कॉलेज में मेडिकल सीट मिली। अनीता ने पूरी मेहनत की, फाइनल ईयर तक पहुंची। 19 मार्च को उसका अंतिम पेपर था लेकिन 9 मार्च को जिंदगी अनीता से रूठ गई और अनीता की जान चली गई। उसका अंतिम संस्कार उसके गांव में किया गया। माता पिता और भाइयों की हालत खराब थी।

अनीता ने पिछले दिनों अपने चाचा को फोन करके कहा था कि वह मार्च के बाद अपने गांव आएगी और गांव से ही इंटर्नशिप करेगी। वह अपने गांव की पहली डॉक्टर बनने जा रही थी। लेकिन अब वह दुनिया में नहीं है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result