अपने गांव की पहली डॉ. बनने जा रही अनीता के साथ रूठ गया भगवान, साइलेंट अटैक ने छीन ली जिंदगी

राजस्थान के जोधपुर शहर से दिल झकझोरने वाली घटना सामने आई। यहां की डॉक्टर की फाइनल ईयर की परीक्षा देने  छात्रा की हार्ट अटैक आने जान चली गई। परिवार वाले जोधपुर लाश लेकर आए तो मचा कोहराम।

जोधपुर (jodhpur news). राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली अनीता सपनों की उड़ान भर रही थी, सब कुछ उसके पक्ष में चल रहा था। लेकिन अचानक परीक्षा देने के दौरान वह निढाल होकर नीचे गिर गई, सहपाठी और दोस्तों ने तुरंत मैनेजमेंट को इसकी सूचना दी। जांच पड़ताल की तो पता चला अनीता का हार्ट फेल हो चुका है। उसने काम करना बंद कर दिया है ।

खुशमिजाज लड़की का हुआ दुखद अंत

Latest Videos

प्रारंभिक जानकारी में यही सामने आया कि अनीता कार्डियक अरेस्ट की शिकार हुई है। खुशमिजाज अनीता जोधपुर जिले मैं अपने परिवार के साथ रह रही थी। परिवार मूल रूप से नागौर जिले के मेड़ता इलाके का था। अनीता मिजोरम के जोरम मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रही थी और वह फाइनल ईयर की छात्रा थी।

अपने ही गांव में इंटर्नशिप करने का सपना हुआ चकनाचूर

फाइनल ईयर पूरा करने के बाद जोधपुर अपने गांव में ही इंटर्नशिप करने का उसका सपना था, लेकिन उसकी मौत के बाद उसका यह सपना चकनाचूर हो गया। जानकारी में सामने आया कि अनीता के पिता राजस्थान के पाली जिले में एएसआई के पद पर तैनात हैं । उसका छोटा भाई एयरपोर्ट्स में पदस्थ है । वही बड़ा भाई कोचिंग क्लासेस चलाते हैं ।

आखिरी पेपर देने से पहले रूठ गई जिंदगी

अनीता का सिलेक्शन 2018 में नीट में हो गया था । पूरा परिवार खुश था। मिजोरम में जोरम मेडिकल कॉलेज में मेडिकल सीट मिली। अनीता ने पूरी मेहनत की, फाइनल ईयर तक पहुंची। 19 मार्च को उसका अंतिम पेपर था लेकिन 9 मार्च को जिंदगी अनीता से रूठ गई और अनीता की जान चली गई। उसका अंतिम संस्कार उसके गांव में किया गया। माता पिता और भाइयों की हालत खराब थी।

अनीता ने पिछले दिनों अपने चाचा को फोन करके कहा था कि वह मार्च के बाद अपने गांव आएगी और गांव से ही इंटर्नशिप करेगी। वह अपने गांव की पहली डॉक्टर बनने जा रही थी। लेकिन अब वह दुनिया में नहीं है।

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts