राजस्थान में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सीएम के खिलाफ सोशलमीडिया पर आपत्तिजनक गाना बनाने वाले यूट्यूबर गिरफ्तार। प्रदेश में अपनी तरह का पुलिस का पहला एक्शन। इनका क्राइम ये था कि सांसद मीणा के सपोर्ट और सीएम के खिलाफ पैरोडी बनाई थी।
जयपुर (jaipur news). राजस्थान से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां राज्य के प्रमुख राजनेता सीएम अशोक गहलोत के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अशोभनीय, अपमानजनक एवं अभद्र शब्दों के लोकगीतों का प्रसारण करने पर दौसा पुलिस द्वारा एक यूटयुबर समेत 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 2 अभियुक्तों को जयपुर आयुक्तालय पुलिस को सौंपा गया है। सवाई माधोपुर पुलिस द्वारा भी एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया है।
सोशल मीडिया में सामने आया वीडियो
रविवार को राज्य के प्रमुख राजनेता के खिलाफ अभद्र एवं आपत्तिजनक भाषा में टिप्पणी करते हुए लोकगीत का यूट्यूब पर प्रसारण हुआ। इस लोकगीत को डाउनलोड कर अन्य सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। इस संबंध में जयपुर के सोडाला थाने , दौसा के नांगल राजावतान और सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा थाने में अलग अलग 3 मुकदमे दर्ज किए गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मुख्यालय द्वारा तुरंत कार्रवाई के लिए तीनों जिला एसपी को निर्देश दिए गए।
वीडियो अपलोड करने वाले आरोपियों को पकड़ा गया
मामले में यूट्यूबर विक्रम मीणा निवासी छारेडा जिला दौसा, विश्राम मीणा निवासी भांडारेज जिला दौसा, चरत लाल मीणा निवासी दौसा, दिलखुश मीणा (23) और विश्राम मीणा (30) निवासी झूपड़िया थाना नांगल राजावतान जिला दौसा तथा मनराज उर्फ प्रह्लाद मीणा निवासी सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जयपुर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि सोडाला थाने में दर्ज प्रकरण में आरोपी चरत लाल मीणा निवासी दौसा को हिरासत में लिया गया है।
दो दिनों में अलग अलग जगह से पकड़े गए लोग
दौसा एसपी संजीव नैन ने बताया कि यूट्यूब वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में रविवार को विश्राम मीणा निवासी भांडारेज और नांगल राजावतान निवासी दिलखुश मीणा और विश्राम मीणा को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। साथ ही यूट्यूबर विक्रम मीणा निवासी छारेड़ा को सोमवार को गिरफ्तार किया। सवाईमाधोपुर एसपी हर्षवर्द्धन अग्रवाल ने बताया कि चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस की टीम ने इस मामले में यूट्यूबर मनराज उर्फ प्रहलाद मीणा को गिरफ्तार किया।