अरबपति गैंगस्टर गिरफ्तार: एक घर से मिला इतना सामान की हैरान है पुलिस, उम्र 52 की लेकिन मुकदमे 69

Published : Mar 14, 2023, 04:56 PM ISTUpdated : Mar 14, 2023, 08:18 PM IST
आरोपी गैंगस्टर

सार

राजस्थान के जोधपुर शहर में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। इसके तहत एक गैंगस्टर को अरेस्ट किया है। जिसके पास अरबों रुपयों की कोठियां, 18 मोबाइल फोन के साथ एक घर की तिजोरी से 44 लाख रुपए कैश बरामद हुआ। पुलिस ने 22 से ज्यादा गाड़ियां भी की जप्त।

जोधपुर (jodhpur news).राजस्थान की जोधपुर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। जोधपुर पुलिस ने ऐसे गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है शायद यह राजस्थान का सबसे रईस गैंगस्टर है । इसके पास से 44 लाख तो एक ही कोठी से बरामद हुए हैं। उसके अलावा करीब 22 गाड़ियां सभी फोरव्हील्हर वाहन है,वह भी पुलिस ने बरामद किए हैं। 18 से ज्यादा मोबाइल फोन भी जब किए गए हैं। गैंगस्टर की उम्र 52 साल है लेकिन उसके ऊपर जोधपुर और पाली जिले में 69 मुकदमे दर्ज हैं। जोधपुर पुलिस ने यह एक्शन आज सवेरे पाली जिले में जा कर लिया है। गिरफ्तार गैंगस्टर का नाम जब्बर सिंह है।

पुलिस कस्टडी में करा दी युवक की हत्या

जोधपुर पुलिस ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले पुलिस की कस्टडी मे सुरेश नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। यह हत्या जब्बर सिंह ने अजय पाल नाम के एक सूटर से करवाई थी। अब पुलिस उसके बेटे और उसके लिए काम करने वाले दो शूटर्स की तलाश कर रही है।

आरटीआई कार्यकर्ता बन लोगों को किया ब्लैकमेल

दरअसल पाली और जोधपुर के इलाकों में जब्बर सिंह का अच्छा रुतबा था। लेकिन इस दौरान सुरेश सिंह नाम का एक व्यक्ति पाली के मनिहारी इलाके में अपना रुतबा कायम करने की कोशिश करने लगा। वह नेतागिरी करता था, बाद में उसने सरपंच का चुनाव भी लड़ा। उसके बाद वह आरटीआई कार्यकर्ता बन गया और आरटीआई कार्यकर्ता बनकर लोगों को ब्लैकमेल करने लगा। उसने एक फॉरेस्ट ऑफिसर से रंगदारी भी मांग ली थी। बाद में उसे रेप के एक मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया था।

जेल जाने के बाद रूतबा बढ़ाने का आया विचार

जोधपुर सेंट्रल जेल में सुरेश सिंह 5 लाख के नामी गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के रुतबे से इतना इंप्रेस हुआ कि उसने वहां कुछ गैंगस्टर से सांठगांठ कर ली। उसके बाद जब वह जमानत पर छूट कर बाहर आया तो उसने पाली के मनिहारी इलाके में माइंस खरीद ली। माइंस खरीदने में भी बदमाशों का पैसा लगा हुआ था। मनिहारी इलाके में पहले से ही जब्बर सिंह का अच्छा रुतबा था। सुरेश सिंह ने यह तय कर लिया था कि वह जबर सिंह की हत्या करके सबसे बड़ा डॉन बनेगा।

एक मर्डर के लिए दिए करोड़ो रुपए

उसने दिल्ली के गैंगस्टर काला जठेड़ी को जब्बर सिंह की हत्या की सुपारी दे दी। लेकिन जब्बर सिंह बच निकला। उसके बाद सुरेश सिंह को किसी मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जोधपुर पुलिस की कस्टडी के दौरान ही जब्बर सिंह ने अपने शूटर अजय पाल से सुरेश सिंह की हत्या करवा दी थी। बताया जा रहा है इस मर्डर के लिए करोड़ों रुपया दिया गया था। इस मर्डर के बाद से फरार अजय पाल और उसके साथियों को जोधपुर पुलिस तलाश रही थी।

फरार गैंगस्टर के ठिकाने का पुलिस को पता चला

जोधपुर पुलिस को सोमवार को पता लगा कि जब्बर सिंह और उसका बेटा भरत सिंह जो जमानत पर चल रहे हैं , वह लोग पाली के मनिहारी में अपनी कोठी में है और वहां पर अजय पाल और एक अन्य शूटर भी है । पुलिस ने आज तड़के पाली जिले के मनिहारी इलाके में दबिश दी । वहां से अजय पाल , जबर सिंह का बेटा भरत सिंह और एक अन्य बदमाश भागने में कामयाब हो गए । लेकिन पुलिस ने जब्बर सिंह को गिरफ्तार कर लिया । उस पर गैंगस्टर्स को शरण देने के आरोप लगे हैं। जोधपुर पुलिस ने बताया कि जब्बर सिंह ने पहला अपराध 1987 में पाली जिले में किया था, अब उसकी उम्र करीब 52 साल है और उस पर पाली एवं जोधपुर जिले में 69 केस दर्ज हैं । रंगदारी और माइंस के कारोबार में जबर सिंह ने कितनी कमाई की कि अपने सामने किसी को नहीं टिकने दिया ।

पुलिस का कहना है कि जबर सिंह के सामने अगर कोई माइंस खरीदने की कोशिश करता है तो या तो वह उसे मरवा देता है या फिर उसे इतना डरा दिया जाता है कि वह सब कुछ भेज कर भाग जाता है। जबर सिंह को गिरफ्तार करने के बाद उसे जोधपुर लाया गया है और अब उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद