राजस्थान के जोधपुर से एक सड़क हादसे का मामला सामने आया। सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से जीप अनियंत्रित होकर पलट गई और बाराती बाहर आ गिरे।
राजस्थान के जोधपुर जिले से हैरान करने वाला एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज एक सड़क हादसे का है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई, लेकिन पांच बारातियों को अस्पताल जरूर ले जाना पड़ा। हादसे के बाद जीप भी चकनाचूर हो गई।
घटना सेतरावा कस्बे की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि सेतरावा इलाके से होकर सवारियों से भरी एक जीप तेजी से गुजर रही थी। इसी दौरान अचानक सामने से आ रहे एक वाहन को बचाने के चक्कर में जीप चालक जीप से संतुलन खो बैठा और जीप बेकाबू होकर फिल्मी अंदाज में पलट गई। जीप में करीब पंद्रह बाराती थे जिनमें बच्चे भी शामिल थे। सभी बारात में शामिल होने जा रहे थे। देरी होने के कारण जीप चालक जीप को तेजी से दौड़ा रहा था। वहां नजदीक ही एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह फुटेज कैद हो गई। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि किस तरह से जीप बेकाबू होकर पलटती चली गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि सभी बाराती सेतरावा कस्बे के नजदीक स्थित कनोड़िया पुरोहितान गांव के रहने वाले थे। इस घटना में जीप भी नष्ट हो गई।