शादीशुदा महिला से 9वीं-10वीं के बच्चों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की आपीबीती सुन पुलिस भी SHOCKED

Published : Dec 29, 2023, 01:32 PM ISTUpdated : Dec 29, 2023, 06:47 PM IST
jhalawar news

सार

राजस्थान के झालावाड़ से एक बेहद हैरान कर देने वाला क्राइम सामने आया है। जहां 9वीं और दसवीं क्लास में पढ़ने वाले दो बच्चों ने एक शादीशुदा महिला का गैंगरेप किया।आरोपी ने हाथ-पैर बांध और मुंह में कपड़ा ठूंसकर यह दरिंदगी की। 

झालावाड़ (राजस्थान). झालावाड़ जिले की एसपी रिचा तोमर सख्त अफसरों में गिनी जाती हैं। खानाबदोश महिला से रेप के आरोपियों को सिर्फ चौबीस घंटे में ही पकड़ लिया गया। तब पता चला कि दोनो सोलह सोलह साल के हैं तो एसपी भी चकरा गई। बाद में दोनो को निरूद्ध किया गया है और अब उनके अन्य साथियों को भी तलाशा जा रहा है।

महिला पहली बार ही अकेली काम पर गई थी...

दरअसल जिले के सदर थाना इलाके में एक कस्बे में रहने वाली खानाबदोश महिला अपने तीन साल के बच्चे के साथ घर से निकली थी। कबाड़ जमा करने का काम करने वाली महिला पहली बार ही अकेली काम पर आई थी, उसके पति की तबियत बिगड़ी हुई थी इस कारण वह खुद अपने बच्चे को लेकर आ गई।

एक ने बांधे हाथ-पैर, तो दूसरे ने मुंह में कपडा़ ठूंक की दरिंदगी

सुनसान इलाके में जब वह कबाड़ जमा कर रही थी तो पांच लड़कों ने उसे रोका। उसने जाने की कोशिश की तो उनमें से एक ने उसके हाथ बांध दिए। दूसरे ने मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। उसे अपने साथ बाइक पर ले गए। कुछ दूरी पर जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। तीन आरोपी वहां से चले गए और दो ने उसके साथ गैंगरेप किया। वह बेहोश हो गई लेकिन फिर भी आरोपी काबू नहीं आए। उसके बाद फरार हो गए। आरोपी नाबालिग हैं।

एक 9वीं तो दूसरा 10वीं क्लास में है आरोपी

कल शाम आरोपियों को डिटेन किया गया। पता चला कि दो पकड़े गए हैं। एक नवीं कक्षा का छात्र था लेकिन पढ़ाई छोड़ दी और दूसरा दसवीं पढ़ रहा है। उन लड़कों ने चेहरे पर मास्क पहनकर गैंगरेप किया। एसपी ने अब परिवार को बुलाने की तैयारी कर ली है। तीन साथियों को भी पकड़ने की कोशिश की है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी