सोनम और रीना की लव स्टोरी: दो सहेलियों ने कर ली शादी, एक बनी पति तो दूसरी पत्नी

भवानीमंडी में दो सहेलियों, सोनम और रीना ने समाज की परवाह न करते हुए शादी कर ली। चार साल की दोस्ती प्यार में बदली और घरवालों के विरोध के बावजूद उन्होंने अपना रिश्ता मजबूत रखा।

झालावाड़ (राजस्थान). झालावाड़ जिले में भवानीमंडी में समाज के बंधनों को तोड़कर प्यार और साथ रहने का साहस दिखाने वाली दो युवतियों की कहानी ने सोमवार को भवानीमंडी में सबका ध्यान खींचा। सोनम माली (21) और रीना शर्मा (23) ने चार साल की गहरी दोस्ती और दो महीने के प्यार के बाद, कानूनी प्रक्रिया के तहत शादी कर ली।

मजदूरी करते-करते हो गया प्यार

सोनम और रीना दोनों मजदूरी करती थीं। चार साल पहले शुरू हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। वे एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ खड़ी रहतीं और घंटों फोन पर बातें करतीं। इस बीच, समाज और परिवार की पाबंदियों के बावजूद उनका रिश्ता और मजबूत होता गया।

Latest Videos

एक के माता-पिता ने बहू की तरह क्या स्वागत

रीना के घरवालों को इस रिश्ते की भनक लग चुकी थी। रविवार रात रीना का अपनी मां और भाई से झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसे घर से बाहर निकाल दिया गया। परेशान रीना ने सोनम को अपनी स्थिति बताई और कहा कि वह अब उसके साथ रहना चाहती है। रीना के इस कदम ने सोनम को भी मजबूती दी, और उन्होंने अपने माता-पिता से बात की। सोनम के माता-पिता ने इस रिश्ते को स्वीकार किया। सोमवार को दोनों ने अदालत में शादी के लिए शपथ पत्र तैयार करवाया और एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी कर ली। सोनम की मां गणेशी बाई ने रीना का अपनी बहू की तरह स्वागत किया और पारंपरिक रीति-रिवाज से घर में प्रवेश करवाया।

प्यार हर सीमा और बंधन से परे

सोनम और रीना ने यह साबित कर दिया कि प्यार हर सीमा और बंधन से परे होता है। उन्होंने अपने रिश्ते के लिए समाज और परिवार के विरोध का सामना किया और अपनी खुशी को प्राथमिकता दी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।