भांजे की बारात से पहले निकली मामा की अर्थी: बहन ने तिलक लगाया और हो गई भाई की मौत....

राजस्थान के झुझुनूं जिले से दिल को झकझोर देने वाली खबर है, जहां भांजे की शादी में मामा की मौत हो गई। बहन ने भात लेकर आए भाइयों का तिलक लगाकर स्वागत-सत्कार किया। भाई ने भी डीजे पर डांस किया और  कुछ देर बात मौत हो गई।

Arvind Raghuwanshi | Published : Apr 24, 2024 6:23 AM IST

सीकर. खबर राजस्थान के झुझुनूं जिले के नवलगढ़ कस्बे की है। कई परिवारों में मातम पसरा हुआ है। भांजे की शादी में नाचते हुए मामा की मौत हो गई है। हालात ऐसे बने की दूल्हे की बारात से पहले मामा की अर्थी निकाली गई। डीजे की आवाजों की जगह परिवार की महिलाओं का रोना गूंज रहा है। घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बहन ने तिलक किया था भाईयों का स्वागत

दरअसल, नवलगढ़ कस्बे में भांजी दीपका और भांजे पंकज की शादी में शामिल होने के लिए मामला कमलेश कुमार ढाका का पूरा परिवार वहां पहुंचा था। बहन ने तिलक लगाकर सभी भाईयों का स्वागत सत्कार किया। उसके बाद शादी के आयोजन शुरु हुए। भांजी दीपिका की डोली 18 अप्रेल को उठी और उसके बाद 21 अप्रेल को पंकज की बारात जानी थी।

डीजे पर डांस करते-करते मामा की मौत

बता दें कि 21 अप्रेल को शाम के समय डीजे पर डांस करने के दौरान अचानक मामा कमलेश को दिल का दौरा पड़ा। वे अपने सिर पर पानी की मटकी रखकर डांस कर रहे थे और इस डांस में उनको महारत हासिल थी। लेकिन अचानक वे नीचे गिरे। मटकी फूटी और उनकी भी जान चली गई। इस घटना का वीडियो अब सामने आया है। पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।

Share this article
click me!