झुंझनूं की दुल्हन और अमेरिका के दूल्हे ने फिल्मी स्टाइल में की चट मंगनी और पट ब्याह

राजस्थान के झुंझनूं शहर से ऐसा मामले सामने आया है जो कि पढ़ने में पूरी तरह से आपको फिल्मी लगेगा पर है हकीकत। यहां अमेरिका में कारोबार करने वाले दूल्हे को पहली नजर में भा गई दुल्हन। इसके बाद जो हुआ वह सिर्फ फिल्मों में ही होता है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Feb 3, 2023 11:41 AM IST / Updated: Feb 03 2023, 06:25 PM IST

झुंझुनू (jhunjhunu).  खबर राजस्थान के झुंझुनू जिले से है। खबर बिल्कुल किसी फिल्मी कहानी से इंस्पायरर होती हुई दिखाई दे रही है। लेकिन यह सब कुछ सच्चाई में घटित हुआ है। आपने पहली नजर के प्यार के बारे में सुना होगा और पढ़ा भी होगा, लेकिन यह प्यार झुंझुनू जिले में रहने वाली एक युवती से अमेरिका में बिजनेस करने वाले एक बिजनेसमैन को हो गया और उसके बाद जो फिल्मों में होता है वही हुआ यानि लड़का और लड़की ने चट मंगनी और पट ब्याह रचा डाला। शादी में बेहद कम मेहमान आए और बिना किसी दान दहेज के तुरंत शादी और विवाह का काम निपटा दिया गया।

अमेरिका में लड़के का व्यापार, राजस्थान की है दुल्हन

दरअसल, अमेरिका में व्यापार करने वाले और दिल्ली निवासी आशीष शर्मा ने झुंझुनू जिले के मेहाडा निवासी नरेंद्र शर्मा की बेटी प्रीति से शादी की है। नरेंद्र शर्मा सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर के पद पर हैं और वर्तमान में वह गुरुग्राम में रह रहे हैं। उधर आशीष और उनका परिवार काफी समय से अमेरिका में अपना कारोबार कर रहा है। आशीष और उनके परिवार को उनके ही एक नजदीकी रिश्तेदार ने प्रीति शर्मा और उनके पिता नरेंद्र शर्मा के बारे में बताया था ।

थोड़ी देर बात की और लिया जीवन भर साथ रहने का फैसला

दिल्ली निवासी आशीष को प्रीति के बारे में जानने की उत्सुकता हुई तो वे अपने परिवार के साथ अपने रिश्तेदार को लेकर सीधे झुंझुनू पहुंच गए। वहां पर खेतड़ी इलाके में रहने वाली प्रीति से मुलाकात हुई। वहीं पर उनके पिता नरेंद्र भी मौजूद थे। दोनों परिवारों में मुलाकात हुई कुछ देर के लिए लड़का और लड़की ने एक दूसरे से बातचीत की और मामला पट गया। आशीष और उनके परिवार ने शादी हाथ की हाथ करने की तैयारी कर ली।

फिल्मी स्टाइल में हुई चट मंगनी पट ब्याह

यह सुनकर प्रीति और उनके परिवार को कुछ अटपटा लगा लेकिन बाद में सब कुछ सेटल हो गया। पता चला कि दोपहर में लड़का और लड़की की मुलाकात हुई और शाम को लड़का और लड़की के फेरे हो गए। आशीष और उनका परिवार प्रीति को पाकर खुश है। वहीं प्रीति के पिता नरेंद्र का कहना है कि उन्हें चिंता थी बेटी के ब्याह की , लेकिन ऐसा दामाद मिला है कि एक ही पल में सारी चिंता खत्म होती चली गई। यह शादी बिना किसी दान दहेज के हुई तो पूरे क्षेत्र में इस शादी की चर्चा होती रही।

इसे भी पढ़े- अनोखी शादी: हास्पिटल के बेड पर मांग में भरा सिंदूर, वजह जानकर आप भी सोचने को हो जाएंगे मजबूर

Share this article
click me!