राजस्थान के दोनों जवान साथ सेना में भर्ती-दोनों की उम्र एक, अब एक साथ हो गए शहीद

Published : Jul 17, 2024, 05:28 PM ISTUpdated : Jul 17, 2024, 05:30 PM IST
jhunjhunu martyred jawan funeral live updates

सार

राजस्थान के शहीद जवान बिजेंद्र सिंह और अजय सिंह का आज झुंझुनूं में अंतिम संस्कार हो गया। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकी हमले में शहीद हुए दोनों वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़े। दोनों 2018 में सेना में भर्ती हुए थे

झुंझुनूं, राजस्थान के झुंझुनूं जिले के 2 जवानों का कुछ देर बाद आज बुधवार को अंतिम संस्कार हो गया। दोनों जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए जिले ही नहीं बाहर के लोग उनकी अंतिम यात्रा में उमड़े थे। फूलों से सजे-धजे ट्रक के अंदर ताबूत में दोनों सैनिकों के शव थे। हर तरफ भारत माता के जयकारे और झुंझुनूं के लाल अमर रहें के नारे गूंजते रहे। दोनों शहीदों में काफी सामानता है, दोनों एक साथ सेना में शामिल हुए और एक साथ दुनिया को अलविदा कह गए। बता दें कि दोनों जवान सोमवार को जम्मू-कश्मीर हमले में साथ हुए शहीद हो गए।

शहीद बिजेंद्र और अजय सिंह में एक जैसा कनेक्शन

26 साल के शहीद बिजेंद्र झुंझुनूं जिले के डुमोली कलां के रहने वाले थे। 2018 में बिजेंद्र की जॉइनिंग राजपूत रजिमेंट (मेरठ) में हुई थी, जो पिछले 2 साल से 10RR (राष्ट्रीय राइफल्स) में तैनात थे। वहीं 26 वर्षीय शहीद अजय सिंह झुंझुनूं जिले में भैसावता कलां गांव के रहने वाले थे। अजय भी साल 2018 में सेना में भर्ती हुए थे। वह सेना की राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात है।

दोनों शहीद जवान छु्ट्टी पर आने वाले थे झुंझुनूं

बता दें कि शहीद बिजेंद्र और शहीद अजय सिंह दोनों छुट्‌टी पर घर यानि झुंझुनूं आने वाले थे। दोनों की छुट्टियां भी अधिकारियों ने मंजूद कर दीं। लेकिन उन्हें क्या पता था कि अब वह नहीं उनका शव ही घर पहुंचेगा। क्योंकि जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की मुठभेड़ में दोनों एक साथ शहीद हो गए। अब पूरा देश राजस्थान की माटी की इन वीर सपूतों को सलाम करते हुए अंतिम श्रद्धांजलि दे रहा है।

जानिए कैसा है दोनों का परिवार

बिजेंद्र सिंह शादीशुदा थे, सेना में भर्ती होने के एक साल बाद 2019 में उनकी शादी अंकिता नाम की लड़की के साथ हुई थी। अब उनके दो बेटे विहान (4) और किहान (1) हैं। वहीं परिवार में तीन बहनें और माता-पिता भी हैं। वहीं शहीद अजय सिंह नरूका भी शादीशुदा थे। उनकी तीन साल पहले नवंबर 2021 में शालू कंवर (24) नाम की लड़की से शादी हुई थी। अजय के घर में उनकी मां सुलोचना देवी और एक छोटा भाई करणवीर सिंह है।

दोनों जवान जम्मू-कश्मीर हमले में साथ हुए शहीद

बता दें कि दोनों जवान बिजेंद्र और अजय सिंह जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के डेसा के जंगल में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। सोमवार को जिस वक्त राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इस दौरानी आतंकवादियो ने गोलीबारी कर दी। जिनका जवान पीछा कर रहे थे इस बीच हुई फायिरंग में बिजेंद्र सिंह और अजय सिंह समेत 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें-राजस्थान के शहीदों का अंतिम संस्कार, छुट्टियों पर आने से पहले पहुंची पार्थिव देह

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी