राजस्थान के दोनों जवान साथ सेना में भर्ती-दोनों की उम्र एक, अब एक साथ हो गए शहीद

राजस्थान के शहीद जवान बिजेंद्र सिंह और अजय सिंह का आज झुंझुनूं में अंतिम संस्कार हो गया। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकी हमले में शहीद हुए दोनों वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़े। दोनों 2018 में सेना में भर्ती हुए थे

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 17, 2024 11:58 AM IST / Updated: Jul 17 2024, 05:30 PM IST

झुंझुनूं, राजस्थान के झुंझुनूं जिले के 2 जवानों का कुछ देर बाद आज बुधवार को अंतिम संस्कार हो गया। दोनों जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए जिले ही नहीं बाहर के लोग उनकी अंतिम यात्रा में उमड़े थे। फूलों से सजे-धजे ट्रक के अंदर ताबूत में दोनों सैनिकों के शव थे। हर तरफ भारत माता के जयकारे और झुंझुनूं के लाल अमर रहें के नारे गूंजते रहे। दोनों शहीदों में काफी सामानता है, दोनों एक साथ सेना में शामिल हुए और एक साथ दुनिया को अलविदा कह गए। बता दें कि दोनों जवान सोमवार को जम्मू-कश्मीर हमले में साथ हुए शहीद हो गए।

शहीद बिजेंद्र और अजय सिंह में एक जैसा कनेक्शन

Latest Videos

26 साल के शहीद बिजेंद्र झुंझुनूं जिले के डुमोली कलां के रहने वाले थे। 2018 में बिजेंद्र की जॉइनिंग राजपूत रजिमेंट (मेरठ) में हुई थी, जो पिछले 2 साल से 10RR (राष्ट्रीय राइफल्स) में तैनात थे। वहीं 26 वर्षीय शहीद अजय सिंह झुंझुनूं जिले में भैसावता कलां गांव के रहने वाले थे। अजय भी साल 2018 में सेना में भर्ती हुए थे। वह सेना की राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात है।

दोनों शहीद जवान छु्ट्टी पर आने वाले थे झुंझुनूं

बता दें कि शहीद बिजेंद्र और शहीद अजय सिंह दोनों छुट्‌टी पर घर यानि झुंझुनूं आने वाले थे। दोनों की छुट्टियां भी अधिकारियों ने मंजूद कर दीं। लेकिन उन्हें क्या पता था कि अब वह नहीं उनका शव ही घर पहुंचेगा। क्योंकि जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की मुठभेड़ में दोनों एक साथ शहीद हो गए। अब पूरा देश राजस्थान की माटी की इन वीर सपूतों को सलाम करते हुए अंतिम श्रद्धांजलि दे रहा है।

जानिए कैसा है दोनों का परिवार

बिजेंद्र सिंह शादीशुदा थे, सेना में भर्ती होने के एक साल बाद 2019 में उनकी शादी अंकिता नाम की लड़की के साथ हुई थी। अब उनके दो बेटे विहान (4) और किहान (1) हैं। वहीं परिवार में तीन बहनें और माता-पिता भी हैं। वहीं शहीद अजय सिंह नरूका भी शादीशुदा थे। उनकी तीन साल पहले नवंबर 2021 में शालू कंवर (24) नाम की लड़की से शादी हुई थी। अजय के घर में उनकी मां सुलोचना देवी और एक छोटा भाई करणवीर सिंह है।

दोनों जवान जम्मू-कश्मीर हमले में साथ हुए शहीद

बता दें कि दोनों जवान बिजेंद्र और अजय सिंह जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के डेसा के जंगल में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। सोमवार को जिस वक्त राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इस दौरानी आतंकवादियो ने गोलीबारी कर दी। जिनका जवान पीछा कर रहे थे इस बीच हुई फायिरंग में बिजेंद्र सिंह और अजय सिंह समेत 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें-राजस्थान के शहीदों का अंतिम संस्कार, छुट्टियों पर आने से पहले पहुंची पार्थिव देह

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया