ऐसी सास को सलाम: जिसने बहू की सेवा कर लगवाई बड़ी नौकरी, पूरी रात जागकर बनाती थी चाय

Published : Feb 29, 2024, 04:00 PM ISTUpdated : Feb 29, 2024, 05:55 PM IST
Jhunjhunu News

सार

झुंझुनू की एक सास  की चर्चा पूरे राजस्थान में हो रही है। जिसके बलिदान की वजह से उनकी बहू की  दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर की सरकारी नौकरी लग गई। सास पूरी रातभर जागकर बहू के लिए चाय बनाती थी।

जयपुर. हमने तो यही सुना है कि ससुराल में बहुएं अपनी सास की सेवा करती है लेकिन राजस्थान में एक सास ने अपनी बहू की सेवा की। जिसके चलते अब बहू दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बन चुकी है। इसके बाद पूरे राजस्थान में उनकी चर्चा है। बहू का नाम संगीता है जिसके स्कूल में कम अंक आते थे लेकिन ससुराल आने के बाद उसने तैयारी करना जारी रखा।

पति दिल्ली में कास्टेबल और पत्नी झुंझुनू में रहती

पति धर्मेद्र यादव तो दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल है और संगीता खुद झुंझुनू के पुहानिया गांव में रहती थी। छुट्टियां मिलने पर ही पति घर आते थे। ऐसे में पढ़ाई में ही संगीता खुद को बिजी रखने लगी। साल 2011 में संगीता ने तैयारी करना शुरू किया। सबसे पहले वह 2013 में संस्कृत सब्जेक्ट की टीचर लगी। उसके बाद खुशी दो बच्चे भी हुए।

बहू की एक साथ लगीं कई सरकारी नौकरी

सास मूर्ति ने इसके बाद भी संगीता को सपोर्ट किया और इसके बाद टीचर सहित अन्य कई परीक्षाओं में संगीता को सफलता हासिल की। अकेले दिल्ली गवर्नमेंट की चार नौकरियों की परीक्षा संगीता ने पास की। वर्तमान में वह दिल्ली की यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद पर काम कर रही है।

इन सास-बहू के चर्चे पूरे राजस्थान में…

बता  दें कि सास बहू के झगड़े वाली खबरें आम हैं, आए दिन हर घर में विवाद की खबर आती रहती हैं। लेकिन इस खबर से उन सास-बहू को सबक लेना चाहिए जो आपस में छोटी-मोटी बातों पर झगड़ती  रहती हैं। इन्होंने मुश्किल वक्त में एक-दूसरे को साथ दिया और सफलता की कहानी लिख दी। इन सास-बहू के चर्चे अब झुंझुनू तक सीमित नहीं रहे, बल्कि पूरे राजस्थान में हो रही है।

गजब किस्मत: ठेले पर चाय पीते-पीते लग गई नौकरी लग गई, ना कोई परीक्षा और ना कोई इंटरव्यू

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी