इंजीनियर को जॉब नहीं मिली तो खोल ली नोट बनाने की फैक्ट्री, करोड़ों की गड्डियां छाप डालीं...

Published : Dec 18, 2023, 04:32 PM IST
Jhunjhunu news

सार

राजस्थान के झुंझुनू जिले से पुलिस ने नकली नोटों की फैक्ट्री पकड़ी है, जहं एक पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर इन नोटों को छाप रहा था। उसे कोई नौकरी नहीं मिली तो वह नकली नोट छापने लगा। हालांकि अभी इस रैकेट का मास्टमाइंड नहीं पकड़ा गया है। 

जयपुर. आपकी जेब में रखें ₹100 ₹200 और ₹500 के नोट एक बार अपनी नजर से निकाल लीजिए, कहीं वह नकली तो नहीं ।‌ राजस्थान में जयपुर, बीकानेर और झुंझुनू जिले की पुलिस ने मिलकर एक नकली नोट का गिरोह पकड़ा है।‌ जिसे अब तक 10 करोड रुपए से भी ज्यादा के नकली नोट साल भर में चला दिए हैं ।‌नकली नोट छापने के लिए खुद के पास ही प्रिंटिंग प्रेस लगा ली और एकदम असली दिखते हुए नकली नोट छापना शुरू कर दिया । मुख्य तस्कर को यह भी पता नहीं कि उसने कितने छोटे तस्कर बना दिए, वह ₹25000 के असली नोट की एवज में ₹100000 के नकली नोट बेचता था।

ऐसे हुए सबसे बड़े नकली नोट छापने का खुलासा

दरअसल राजस्थान के झुंझुनू जिले में शनिवार शाम को पुलिस ने ₹500 के 22 नकली नोट पकड़े । झुंझुनू जिले के चिड़ावा क्षेत्र में एक दुकान पर पुलिस को नकली नोट चलाने वाला अमित मिला । अमित झुंझुनू जिले का ही रहने वाला है और पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।‌ वह कुछ महीनो से जयपुर में बैठकर नकली नोट छाप रहा था । शनिवार को झुंझुनू में नकली नोट चलाते हुए उसे एक दुकानदार ने पकड़ लिया।‌ चुपचाप पुलिस को सूचना दी पुलिस ने अमित को धर दबोचा।

जयपुर-जोधपुर, बीकानेर और झुंझुनू में मिले 10 करोड़

पुलिस की पूछताछ करने के बाद जयपुर से दो अन्य युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है। तीनों को आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है । प्रारंभिक जानकारी में यह सामने आया है कि पिछले 1 साल में अमित और उसकी टीम ने जयपुर, जोधपुर, बीकानेर , झुंझुनू और आसपास के जिलों में करीब 10 करोड रुपए से ज्यादा के नकली नोट खपा दिए हैं। वह अधिकतर ₹500 के नकली नोट छापते थे । बीकानेर , जोधपुर, झुंझुनू पुलिस को काफी समय से नकली नोट चलाने की शिकायत मिल रही थी और शनिवार को नोट चलाने वाला अमित गिरफ्तार कर लिया गया।

कौन है नकली नोट छापना का मास्टरमाइंड

इस कांड में सबसे बड़ी बात यह है कि अमित सिर्फ एक मोहरा है । मुख्य आरोपी जोधपुर जिले का रहने वाला है । अमित के गिरफ्तार होते ही वह फरार हो गया । पुलिस का मानना है कि संभव है जोधपुर निवासी मास्टरमाइंड के पास अमित जैसे कई सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम कर रहे हो और वे लोग राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में भी नकली नोट खपा रहे हो । फिलहाल इस पूरे केस का खुलासा नहीं किया गया है । आज आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। यह भी पड़ताल की जा रही है कि जयपुर में उन्होंने नोट छापने के लिए कहां पर फैक्ट्री डाल रखी थी। जयपुर के अलावा और किन जिलों में नकली नोट छापे जा रहे थे।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी