इंजीनियर को जॉब नहीं मिली तो खोल ली नोट बनाने की फैक्ट्री, करोड़ों की गड्डियां छाप डालीं...

राजस्थान के झुंझुनू जिले से पुलिस ने नकली नोटों की फैक्ट्री पकड़ी है, जहं एक पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर इन नोटों को छाप रहा था। उसे कोई नौकरी नहीं मिली तो वह नकली नोट छापने लगा। हालांकि अभी इस रैकेट का मास्टमाइंड नहीं पकड़ा गया है। 

जयपुर. आपकी जेब में रखें ₹100 ₹200 और ₹500 के नोट एक बार अपनी नजर से निकाल लीजिए, कहीं वह नकली तो नहीं ।‌ राजस्थान में जयपुर, बीकानेर और झुंझुनू जिले की पुलिस ने मिलकर एक नकली नोट का गिरोह पकड़ा है।‌ जिसे अब तक 10 करोड रुपए से भी ज्यादा के नकली नोट साल भर में चला दिए हैं ।‌नकली नोट छापने के लिए खुद के पास ही प्रिंटिंग प्रेस लगा ली और एकदम असली दिखते हुए नकली नोट छापना शुरू कर दिया । मुख्य तस्कर को यह भी पता नहीं कि उसने कितने छोटे तस्कर बना दिए, वह ₹25000 के असली नोट की एवज में ₹100000 के नकली नोट बेचता था।

ऐसे हुए सबसे बड़े नकली नोट छापने का खुलासा

Latest Videos

दरअसल राजस्थान के झुंझुनू जिले में शनिवार शाम को पुलिस ने ₹500 के 22 नकली नोट पकड़े । झुंझुनू जिले के चिड़ावा क्षेत्र में एक दुकान पर पुलिस को नकली नोट चलाने वाला अमित मिला । अमित झुंझुनू जिले का ही रहने वाला है और पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।‌ वह कुछ महीनो से जयपुर में बैठकर नकली नोट छाप रहा था । शनिवार को झुंझुनू में नकली नोट चलाते हुए उसे एक दुकानदार ने पकड़ लिया।‌ चुपचाप पुलिस को सूचना दी पुलिस ने अमित को धर दबोचा।

जयपुर-जोधपुर, बीकानेर और झुंझुनू में मिले 10 करोड़

पुलिस की पूछताछ करने के बाद जयपुर से दो अन्य युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है। तीनों को आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है । प्रारंभिक जानकारी में यह सामने आया है कि पिछले 1 साल में अमित और उसकी टीम ने जयपुर, जोधपुर, बीकानेर , झुंझुनू और आसपास के जिलों में करीब 10 करोड रुपए से ज्यादा के नकली नोट खपा दिए हैं। वह अधिकतर ₹500 के नकली नोट छापते थे । बीकानेर , जोधपुर, झुंझुनू पुलिस को काफी समय से नकली नोट चलाने की शिकायत मिल रही थी और शनिवार को नोट चलाने वाला अमित गिरफ्तार कर लिया गया।

कौन है नकली नोट छापना का मास्टरमाइंड

इस कांड में सबसे बड़ी बात यह है कि अमित सिर्फ एक मोहरा है । मुख्य आरोपी जोधपुर जिले का रहने वाला है । अमित के गिरफ्तार होते ही वह फरार हो गया । पुलिस का मानना है कि संभव है जोधपुर निवासी मास्टरमाइंड के पास अमित जैसे कई सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम कर रहे हो और वे लोग राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में भी नकली नोट खपा रहे हो । फिलहाल इस पूरे केस का खुलासा नहीं किया गया है । आज आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। यह भी पड़ताल की जा रही है कि जयपुर में उन्होंने नोट छापने के लिए कहां पर फैक्ट्री डाल रखी थी। जयपुर के अलावा और किन जिलों में नकली नोट छापे जा रहे थे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में पीने के पानी की नो टेंशन, सिर्फ ₹1 होगा खर्च #Shorts #mahakumbh2025
वेस्ट से वंडर: Mahakumbh नगरी में 400 टन कबाड़ से बना शिवालय पार्क, दिखेंगे 12 ज्योतिर्लिंग
Lucknow Hotel Murder Case: क्यों मां और 4 बहनों का हत्यारा बन गया भाई? होटल में मिली 5 लाशें
Mahakumbh 2025 में पहुंचे 'अनाज वाले बाबा', अनूठे हठयोग के पीछे है बड़ा कारण
New Year 2025 से पहले बद्रीनाथ धाम में जमी बर्फ ही बर्फ, अद्भुत नजारा कर देगा हैरान #Shorts