राजस्थान में स्कूल बस का दर्दनाक एक्सीडेंट: 5 लोगों की मौत, जो सामने आया वो पहिए के नीचे पिसा

राजस्थान के सीकर जिले में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। जिसमें सगे चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई है। दुखद बात यह है कि भतीजे की 15 दिन पहले ही शादी हुुई थी। उसकी हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी थी कि उसकी अर्थी निकल गई।

Arvind Raghuwanshi | Published : Dec 18, 2023 5:38 AM IST / Updated: Dec 18 2023, 11:58 AM IST

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसके बाद सामने से आ रही एक स्कूल बस भी कार से जाकर टकरा गई। यह हादसा इतना ज्यादा खतरनाक था कि पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर घायल जयपुर में भर्ती है।

स्पॉट पर चाचा-भतीजे ने तोड़ा दम

पूरी घटना श्रीमाधोपुर इलाके में हुई। पुलिस के मुताबिक स्थानीय महात्मा गांधी स्कूल की बस बच्चों को आमेर का टूर करवाकर वापस लेकर आ रही थी। इसी दौरान छिलावाली बस स्टैंड पर एक कार पहले तो बाइक और फिर बस से टकरा गई। इस घटना में मरने वालों में सगे भाई और चाचा भतीजा शामिल है।घटना में मारे गए लोगों की पहचान 35 साल का अनिल जांगिड़ और उसका बड़ा भाई सुभाष जांगिड़ उम्र करीब 38 साल है के रूप में हुई है। इसके अतिरिक्त 45 साल की पप्पूराम, बजरंगलाल और जीतू वर्मा की मौत हो गई। पप्पूराम और बजरंग लाल दोनों रिश्ते में चाचा भतीजा है। जो स्थानीय एक कंपनी में ही काम करते थे। छुट्टी होने के बाद दोनों घर की तरफ जा रहे थे।

15 दिन पहले बना था दूल्हा...अब निकली अर्थी

आपको बता दें की घटना में कार सवार अभय जांगिड़ और सोहनलाल जांगिड़ गंभीर हालत में एडमिट है। घटना में मरने वाले बजरंग लाल की उम्र करीब 20 साल है। जिसकी करीब 15 दिन पहले ही शादी हुई थी। आज सगे भाइयों और चाचा भतीजे का अंतिम संस्कार एक साथ किया जाएगा।

Share this article
click me!