3 साल की मासूम बेटी 4 दिन से पूछ रही एक ही सवाल? पापा कहां चले गए...कब आएंगे-गुड़ियां लाने का वादा किया था

Published : Mar 23, 2023, 12:26 PM ISTUpdated : Mar 23, 2023, 01:33 PM IST
jhunjhunu news IDBP jawan Jitendra Kumar Poonia died while traveling in train then three year old daughter crying

सार

IDBP जवान जितेन्द्र कुमार पूनिया की ट्रेन में 19 मार्च को तबियत खराब हुई। ट्रेन गुवाहाटी से होकर गुजर रही थी उन्हें भर्ती कराया गया, लेकिन वह नहीं बचे। अब राजस्थान के झुझुनूं जिले में रहने वाली तीन साल की बच्ची चार दिन से रोए जा रही है। 

झुझुनूं. राजस्थान के झुझुनूं जिले में रहने वाली तीन साल की बच्ची चार दिन से रोए जा रही है। उसके सामने एक बार उसके पिता आए और वे उसे सोते हुए मिले। उसके बाद पिता नहीं दिखे...। वह चार दिन से घर के हर सदस्य से एक ही सवाल पूछ रही है कि पापा कहां चले गए... कब आएंगे, उनको माला क्यों पहना दी....? लेकिन मासूम बच्ची के इन सवालों का जवाब कोई नहीं दे पा रहा है... बच्ची की रो रोकर हालात खराब है। मामला झुझुनूं जिले के मंड्रेला क्षेत्र के बजारा सूरों गांव का है।

जाते हुए बेटी का माथा चूमा और कहा कि अब तुम्हारे लिए खिलौने लेकर जल्द ही आउंगा

दरअसल आईटीबीपी जवान सूरो का गांव निवासी जितेन्द्र कुमार पूनिया की मौत हो गई। वो अरुणाचल प्रदेश के उपिया में तैनात थे। पंद्रह फरवरी को गांव में बहन की शादी थी और इसी शादी में शामिल होने के लिए छुट्टियां लेकर गांव आए थे। गांव में बहन की शादी करने के बाद अपनी तीन साल की बेटी शिवी के साथ वक्त बिताया और उसे कई जगहों पर घुमाने ले गए। उसके बाद 18 मार्च को अपनी पोस्ट पर जाने के लिए रवाना हो गए। जाते हुए बेटी का माथा चूमा और कहा कि अब तुम्हारे लिए खिलौने लेकर जल्द ही आउंगा।

बेटी के सवालों के जवाब किसी के पास नहीं

लेकिन नियती को कुछ और ही मंजूर था। ट्रेन में 19 मार्च को जितेन्द्र सिंह की अचानक तबियत खराब हुई। उस समय ट्रेन गुवाहाटी से होकर गुजर रही थी तो वहां पर अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना उनके परिवार को भेजी गई तो परिवार वाले दंग रह गए। दो दिन बाद गांव में शव पहुंचा और उसके बाद अंतिम संस्कार किया गया। अब बेटी को लगा कि पिता वापस आ गए। लेकिन अब उससे क्यों नहीं मिल रहे हैं......? बेटी के सवालों के जवाब किसी के पास नहीं है।

 

राजस्थान के रेलवे स्टेशन पर खत्म हुई राकेश और काजल की लव स्टोरी, 2 दिन प्लेटफॉर्म पर इंतजार के बाद सब खत्म

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी