लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के भाई का एक्सीडेंट: कोटा से दिल्ली जा रहे थे...बीच रास्ते में पलट गई कार

Published : Mar 23, 2023, 11:56 AM ISTUpdated : Mar 23, 2023, 11:58 AM IST
lok sabha speaker om birla brother car accident  on Jaipur Delhi Highway

सार

लोकसभा स्पीकर और सांसद ओम बिरला के भाई नरेंद्र बिरला का एक्सीडेंट हो गया है।  उनकी कार जयपुर दिल्ली हाइवे पर पलट गई है। कार में सवार सभी लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। नरेंद्र बिरला कोट से दिल्ली के लिए निकले थे।

जयपुर. लोकसभा स्पीकर और सांसद ओम बिरला के परिवार से एक दुख भरी खबर सामने आई है। ओम बिरला के छोटे भाई नरेन्द्र अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी कार चला रहा चालक और कुछ अन्य लोग भी अस्पताल में हैं और सभी की हालत स्थिर बनी हुई है। सांसद ओम बिरला लगातार अपने परिवार के संपर्क में हैं और छोटे भाई के बारे में पल पल की जानकारी ले रहे हैं। हादसा मंगलवार देर रात का बताया जा रहा है। बता दें कि ओम बिरला राजस्थान की कोटा -बूंदी संसदीय सीट से भाजपा सांसद हैं और राजस्थान के दिग्गज नेता हैं।

जयपुर दिल्ली हाइवे पर हुआ दर्दनाक एक्सीडेंट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नरेन्द्र बिरला मंगलवार रात कोटा से दिल्ली जाने के लिए अपनी कार से रवाना हुए थे। कार को चालक चला रहा था और एक अन्य व्यक्ति नरेन्द्र बिरला के साथ कार में थे। बताया जा रहा है कि जब कार जयपुर दिल्ली हाइवे से होकर गुजर रही थी तो राजस्थान में ही पलवल गांव के नजदीक उनकी कार बेकाबू होकर पलट गई। कार पलटने की सूचना जैसे ही स्थानीय पुलिस को मिली पुलिस ने तुरंत मौके के लिए दौड़ लगा दी। उकसे बाद कार में सवार तीनों व्यक्तियों को नजदीक ही एक अस्पताल में भर्ती कराया।

कार में सवार तीनों की हालत बनी सीरियस

उसके कुछ देर बार तीनों को एक अन्य बड़े निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जब स्थानीय पुलिस को पता चला कि सांसद ओम बिरला के भाई नरेन्द्र इस कार में थे तो इस बारे में दिल्ली तक सूचनाएं भेजी गई। बाद में कोटा में परिवार को भी जानकारी दी गई। फिलहाल तीनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई थी इस कार कारण कार बेकाबू होकर पलट गई।

यह भी पढ़ें-30 फीट ऊंचाई पर Excited होकर बोली महिला-यह खतरनाक है, संयोग से उसी समय झूला टूट गया, क्या देखा है इसका Video?

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट