लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के भाई का एक्सीडेंट: कोटा से दिल्ली जा रहे थे...बीच रास्ते में पलट गई कार

लोकसभा स्पीकर और सांसद ओम बिरला के भाई नरेंद्र बिरला का एक्सीडेंट हो गया है।  उनकी कार जयपुर दिल्ली हाइवे पर पलट गई है। कार में सवार सभी लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। नरेंद्र बिरला कोट से दिल्ली के लिए निकले थे।

Arvind Raghuwanshi | Published : Mar 23, 2023 6:26 AM IST / Updated: Mar 23 2023, 11:58 AM IST

जयपुर. लोकसभा स्पीकर और सांसद ओम बिरला के परिवार से एक दुख भरी खबर सामने आई है। ओम बिरला के छोटे भाई नरेन्द्र अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी कार चला रहा चालक और कुछ अन्य लोग भी अस्पताल में हैं और सभी की हालत स्थिर बनी हुई है। सांसद ओम बिरला लगातार अपने परिवार के संपर्क में हैं और छोटे भाई के बारे में पल पल की जानकारी ले रहे हैं। हादसा मंगलवार देर रात का बताया जा रहा है। बता दें कि ओम बिरला राजस्थान की कोटा -बूंदी संसदीय सीट से भाजपा सांसद हैं और राजस्थान के दिग्गज नेता हैं।

जयपुर दिल्ली हाइवे पर हुआ दर्दनाक एक्सीडेंट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नरेन्द्र बिरला मंगलवार रात कोटा से दिल्ली जाने के लिए अपनी कार से रवाना हुए थे। कार को चालक चला रहा था और एक अन्य व्यक्ति नरेन्द्र बिरला के साथ कार में थे। बताया जा रहा है कि जब कार जयपुर दिल्ली हाइवे से होकर गुजर रही थी तो राजस्थान में ही पलवल गांव के नजदीक उनकी कार बेकाबू होकर पलट गई। कार पलटने की सूचना जैसे ही स्थानीय पुलिस को मिली पुलिस ने तुरंत मौके के लिए दौड़ लगा दी। उकसे बाद कार में सवार तीनों व्यक्तियों को नजदीक ही एक अस्पताल में भर्ती कराया।

कार में सवार तीनों की हालत बनी सीरियस

उसके कुछ देर बार तीनों को एक अन्य बड़े निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जब स्थानीय पुलिस को पता चला कि सांसद ओम बिरला के भाई नरेन्द्र इस कार में थे तो इस बारे में दिल्ली तक सूचनाएं भेजी गई। बाद में कोटा में परिवार को भी जानकारी दी गई। फिलहाल तीनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई थी इस कार कारण कार बेकाबू होकर पलट गई।

यह भी पढ़ें-30 फीट ऊंचाई पर Excited होकर बोली महिला-यह खतरनाक है, संयोग से उसी समय झूला टूट गया, क्या देखा है इसका Video?

Share this article
click me!