सावधान-ये मौत वाली गलती मत करना: बाइक पर जाते वक्त हुआ भयानक ब्लास्ट, मोबाइल ने सब जलाकर किया राख

Published : Mar 23, 2023, 10:58 AM ISTUpdated : Mar 23, 2023, 11:59 AM IST
shocking crime stories

सार

मोबाइल से जीवन जितना सरल हो गया है, वहीं उससे जिंदगी भी खत्म हो रही हैं।  राजस्थान के चुरू से एक सनसनीखेज मामला हम सबको अलर्ट करता है। दो भाई बाइक पर फोन पर बात करते हुए जा रहे थे। तभी अचानक ब्लास्ट हो गया, पूरी बाइक जलकर राख हो गई। दोनों भी घायल हैं

चुरू. राजस्थान के चुरू जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक का स्मार्टफोन जेब में रखे ही अचानक ब्लास्ट हो गया। जिस दौरान यह हादसा हुआ उस समय युवक बाइक चला रहा था। एक बार तो वह कुछ समझ ही नहीं पाया क्योंकि तेज धमाका हुआ। इसके बाद युवक अपनी बाइक के साथ सड़क पर ही गिर गया। पास से गुजर रहे लोगों ने देखा कि बाइक में कोई विस्फोट हुआ है लेकिन जब उन्होंने युवक का पैर देखा तो वह जलना शुरू हो चुका था। इसके बाद पीछे से गुजर रहे घायल युवक के परिचित ने उसे हॉस्पिटल पहुंचाया। घटना में घायल युवक करीब 5% तक जल चुका है।

भाई का 12वीं का परीक्षा का पेपर दिलवाने जा रहा था

चूरू के वार्ड नंबर 42 के रहने वाले अरबाज खान ने बताया कि उसके भाई नदीम की 12वीं की परीक्षा थी। वह उसे सेंटर पर छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान यह पूरा हादसा हुआ। अचानक बाइक पर चलते हुए ही उसकी जेब में एक तेज धमाका हुआ। इसके बाद उसे पता चल गया कि मोबाइल में ब्लास्ट हुआ है। ऐसे में बाइक गिरने के बाद में युवक ने जैसे-तैसे अपनी जेब से मोबाइल निकाला और उसे दूर फेंक दिया। हालांकि घटना में युवक के भाई के कोई भी चोट नहीं लगी है। फिलहाल घायल युवक का हॉस्पिटल में इलाज जारी है।

मोबाइल पर बात करते वक्त हो गया ब्लास्ट

राजस्थान में इस तरह का पहला मामला नहीं है जब कोई मोबाइल फोन ब्लास्ट होने से किसी को नुकसान पहुंचा हो। हाल ही में अलवर में एक ऐसा ही मामला सामने आया था। जहां मोबाइल पर बात करते समय एक मोबाइल में ब्लास्ट हो गया। घटना में युवक का कान का 80% हिस्सा जल गया। इसके पहले झालावाड़ में भी एक मोबाइल फोन के ब्लास्ट होने से 2 बच्चे घायल हो गए थे। एक्सपर्ट्स की माने तो फोन में रहते वक्त मोबाइल फोन्स में ब्लास्ट तब होता है जब उनमें कई सारे एप्लीकेशन एक साथ खुले हुए हो और वह हिट होना शुरु कर दे। इसके अलावा चार्जिंग पर लगे रहने के दौरान भी मोबाइल को यूज नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें-सफाईकर्मी महिला ने 3 महीने की सैलरी मांगी तो हैवान बना मालिक, जानवरों की तरह बरपाया कहर-शर्मनाक वीडियो

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची