आपने अक्सर सुना होगा कि किसी के घर में 2 लोग या 3 लोग सरकारी नौकरी में लग गए है, लेकिन ऐसा कम ही सुना हो की घर के सभी लोग अधिकारी हो। पढ़िए राजस्थान के इस परिवार के बारे में जहां 3 पीढ़ियां तक मिलाकर 12 लोग सरकारी नौकरी में अधिकारी पोस्ट में है।
झुंझुनू (jhunjhunu). आपने कभी सुना है कि एक ही परिवार में खूब सारे आईएएस, आईपीएस , आरएएस अधिकारी हो। यदि ऐसे परिवार होते भी हैं तो उनमें ज्यादा से ज्यादा दो या तीन अधिकारी होते हैं। लेकिन राजस्थान के झुंझुनू में एक ऐसा परिवार है जिसमें करीब 12 लोग वर्तमान में IAS, RASसमेत तमाम बड़े पदों पर नौकरी कर रहे हैं। यह परिवार है राजस्थान के झुंझुनू जिले के धनुरी और नुआ गांव के बीच में रहने वाला। दरअसल इन दोनों गांवों को फौजियों की खान के नाम से पुकारा जाता है।
फौजी से शुरू हुआ अफसर से आरएएस तक
इन्हीं में एक फौजी है हयात मोहम्मद खान। इनके पांच बेटे हैं हैं। जिनमें वर्तमान में तीन बेटे तो आईएएस (IAS) के पद पर, एक बेटा आईपीएस (IPS) और अन्य दो महिलाएं भी आईएएस और आईआरएस (IRS) है। साथ ही हयात का एक पोता आरएएस के पद पर और एक दोहिता भी आरएएस के पद पर वर्तमान में नौकरी कर रहा है। इसके घर में आने वाली दो बहू भी आईपीएस और आरएएस हैं।
बेटों में सबसे पहले आईपीएससी की नौकरी लगी
परिवार में सबसे पहले नौकरी लगी आईपीएससी लियाकत अली की। जो साल 2006 में आयोजित पद से रिटायर हो गए। इसके बाद उन्होंने वक्फ बोर्ड चेयरमैन की पोस्ट भी संभाली। लेकिन 2020 में उनकी डेथ हो गई। लियाकत के बेटे शाहीन की करीब 20 साल पहले नौकरी लगी वह फिलहाल जयपुर के सचिवालय में है। लियाकत के भांजे सलीम 2011 में आरएएस बने फिलहाल वह शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे हैं। इसके अलावा इस परिवार में जाकिर हुसैन हाल ही में रिटायर हुए। अशफाक हुसैन 2018 में रिटायर हुए। यह दोनों लियाकत के भाई हैं।
तीसरी पीढ़ियों की सरकारी शुरूआत
वही अशफाक खान की बेटी फराह ने 2015 में इंडियन रिवेन्यू सर्विस का एग्जाम दिया। पास होने के बाद अब वह जयपुर में नौकरी कर रही है। फराह खान का पति कमरूल भी आईएएस है। जो वर्तमान में दौसा जिले के कलेक्टर है। इसके अतिरिक्त शाहरुख खान की पत्नी मोनिका जेल सेवा में डीआईडी के पद पर तैनात है। लियाकत अली की भांजी की शादी आरएएस जावेद से हुई। वहीं परिवार के एक भांजे की बहू सना सिद्दीकी भी 2011 में आरएएस बनी। वर्तमान में राजस्थान में बोर्ड में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर तैनात हैं।
इसे भी पढ़े- देश की अनोखे शख्स की मूर्ति: दिन में 2 बार आरती, प्रसाद में चढ़ती है शराब, अफीम और सिगरेट