गाड़ी-बंगला और 2 लाख सैलरी: कौन है ये अफसर जिसने 2 टी-सेट के लिए गंवा दी नौकरी!

Published : Dec 11, 2024, 11:56 AM IST
Jhunjhunu News

सार

झुंझुनूं में RAS अधिकारी बंशीधर योगी 2 लाख रुपये और डिनर-सेट की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार। जमीन विवाद में फैसला करवाने के बदले मांगी थी रिश्वत, पहले भी 1 लाख रुपये और 2 टी-सेट ले चुके थे।

झुंझुनूं (राजस्थान). झुंझुनूं जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक बड़ी कार्रवाई में खेतड़ी के उपखंड अधिकारी (आरएएस) बंशीधर योगी को 2 लाख रुपये नकद और एक कीमती डिनर-सैट रिश्वत के रूप में लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एसीबी की स्पेशल यूनिट-द्वितीय, जयपुर इकाई ने न्यायालय द्वारा पारित डिक्री की पालना करवाने के बदले मांगी जा रही रिश्वत की शिकायत के आधार पर की। आज और जांच पड़ताल की जा रही है और बैंकों के लॉकर टारगेट पर हैं।

पहले 20 बीघा जमीन फिर मांगे 5 लाख रुपए

एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि शिकायतकर्ता ने ब्यूरो को जानकारी दी थी कि उसकी जमीन से जुड़े विवाद में न्यायालय ने उसके पक्ष में फैसला सुनाया था। फैसले को लागू करवाने के लिए उपखंड अधिकारी बंशीधर योगी ने पहले 20 बीघा जमीन की मांग की। जब शिकायतकर्ता ने यह देने में असमर्थता जताई, तो अधिकारी ने 5 लाख रुपये रिश्वत के रूप में मांगे। शिकायतकर्ता के लगातार निवेदन के बाद यह राशि घटाकर 3 लाख रुपये कर दी गई।

2 टी-सेट भी मांगे और हो गया गिरफ्तार

शिकायत की सत्यता जांचने के बाद, एसीबी ने आज झुंझुनूं में ट्रैप कार्रवाई करते हुए अधिकारी को 2 लाख रुपये और एक कीमती डिनर-सैट रिश्वत के रूप में लेते हुए पकड़ा। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी ने पहले ही 1 लाख रुपये शिकायतकर्ता से ले लिए थे। इसके अलावा दो टी-सेट भी मांगे थे, जो दे दिए थे। लेकिन अब अधिकारी को ट्रैप कर लिया गया है।

कौन होता है SDM, कितनी मिलती है सैलरी?

किसी भी जिले में जिला कलेक्टर के बाद एसडीएम बड़ी पोस्ट होती है। इसके लिए RAS परीक्षा पास करनी होती है। अधिकारी बनने के बाद सरकारी गाड़ी सरकारी बंगला नौकर चाकर और करीब पौने दो लाख रुपए तक की सैलरी मिलती है इनका मुख्य काम कलेक्टर और जनता के बीच सेतु की तरह काम करना है। जमीन जायदाद , शादी और अन्य कई तरह के विवादों में उनकी भूमिका मुख्य रहती है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी