गाड़ी-बंगला और 2 लाख सैलरी: कौन है ये अफसर जिसने 2 टी-सेट के लिए गंवा दी नौकरी!

झुंझुनूं में RAS अधिकारी बंशीधर योगी 2 लाख रुपये और डिनर-सेट की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार। जमीन विवाद में फैसला करवाने के बदले मांगी थी रिश्वत, पहले भी 1 लाख रुपये और 2 टी-सेट ले चुके थे।

झुंझुनूं (राजस्थान). झुंझुनूं जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक बड़ी कार्रवाई में खेतड़ी के उपखंड अधिकारी (आरएएस) बंशीधर योगी को 2 लाख रुपये नकद और एक कीमती डिनर-सैट रिश्वत के रूप में लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एसीबी की स्पेशल यूनिट-द्वितीय, जयपुर इकाई ने न्यायालय द्वारा पारित डिक्री की पालना करवाने के बदले मांगी जा रही रिश्वत की शिकायत के आधार पर की। आज और जांच पड़ताल की जा रही है और बैंकों के लॉकर टारगेट पर हैं।

पहले 20 बीघा जमीन फिर मांगे 5 लाख रुपए

एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि शिकायतकर्ता ने ब्यूरो को जानकारी दी थी कि उसकी जमीन से जुड़े विवाद में न्यायालय ने उसके पक्ष में फैसला सुनाया था। फैसले को लागू करवाने के लिए उपखंड अधिकारी बंशीधर योगी ने पहले 20 बीघा जमीन की मांग की। जब शिकायतकर्ता ने यह देने में असमर्थता जताई, तो अधिकारी ने 5 लाख रुपये रिश्वत के रूप में मांगे। शिकायतकर्ता के लगातार निवेदन के बाद यह राशि घटाकर 3 लाख रुपये कर दी गई।

Latest Videos

2 टी-सेट भी मांगे और हो गया गिरफ्तार

शिकायत की सत्यता जांचने के बाद, एसीबी ने आज झुंझुनूं में ट्रैप कार्रवाई करते हुए अधिकारी को 2 लाख रुपये और एक कीमती डिनर-सैट रिश्वत के रूप में लेते हुए पकड़ा। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी ने पहले ही 1 लाख रुपये शिकायतकर्ता से ले लिए थे। इसके अलावा दो टी-सेट भी मांगे थे, जो दे दिए थे। लेकिन अब अधिकारी को ट्रैप कर लिया गया है।

कौन होता है SDM, कितनी मिलती है सैलरी?

किसी भी जिले में जिला कलेक्टर के बाद एसडीएम बड़ी पोस्ट होती है। इसके लिए RAS परीक्षा पास करनी होती है। अधिकारी बनने के बाद सरकारी गाड़ी सरकारी बंगला नौकर चाकर और करीब पौने दो लाख रुपए तक की सैलरी मिलती है इनका मुख्य काम कलेक्टर और जनता के बीच सेतु की तरह काम करना है। जमीन जायदाद , शादी और अन्य कई तरह के विवादों में उनकी भूमिका मुख्य रहती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi से मिली कपूर फैमिली, तैमूर की ये ख्वाहिश भी हुई पूरी
Bangladesh ने पहली बार कबूल की हिंदुओं पर हिंसा की बात, आंकड़ा भी दिया
LIVE: सुप्रिया श्रीनेत द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rahul Gandhi ने Rajnath Singh को क्यों दिया गुलाब और तिरंगा?
LIVE 🔴 | LOK SABHA | RAJYA SABHA | संसद शीतकालीन सत्र 2024 |