
जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले के बड़ी खबर है। जहां ओसिंया थाने इलाके में एक परिवार के तीन सदस्यों ने एक साथ सुसाइड कर लिया। मरने वालों में मां और दो बेटे शामिल हैं। दोनों जवान बेटों की उम्र 25 साल और 27 साल है। इस दुखद घटना से इलाके में सनसनी मच गई है।
ओसियां थाना पुलिस ने बताया कि बिगमी गांव में रहने नवरत्न सिंह और प्रदीप सिंह ने अपनी मां भंवरी देवी के साथ सुसाइड कर लिया । पुलिस को मोबाइल फोन से और घर से सुसाइड नोट, कुछ फोटोग्राफ और कुछ स्क्रीनशॉट मिले हैं । जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है। हालांकि पुलिस ने इस बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है।
मोबाइल फोन पर जो स्क्रीनशॉट वायरल हुए हैं, उनके आधार पर बताया जा रहा है कि बड़े भाई नवरत्न की कुछ दिन पहले शादी हुई थी । लेकिन शादी के बाद पत्नी से विवाद हुआ था और विवाद के बाद पत्नी ने दहेज संबंधी धाराएं लगाई थी। परिवार के लगभग सभी लोगों को इस दहेज के मामले में शामिल कर लिया गया था । इसी कारण से परिवार तनाव में चल रहा था । माना जा रहा है इसी तनाव के कारण आज परिवार के तीनों सदस्यों ने जहर खाकर जान दे दी ।
उधर दहेज संबंधी मामलों के जानकार एडवोकेट अनिल शर्मा का कहना है दहेज के मामलों में अक्सर परिवार के लगभग सभी सदस्यों का नाम लिखवाया जाता है । हालांकि उनमें से अधिकतर जांच के बाद निर्दोष साबित होते हैं । दहेज संबंधी मामलों में पहले पुलिस परिवार के लगभग सभी लोगों को गिरफ्तार करती थी , लेकिन आजकल ऐसा नहीं है। हर मामले की जांच के बाद ही परिवार के किसी सदस्य को गिरफ्तार किया जा सकता है। हालांकि दबाव बनाने के लिए कई बार लोग गलत हथकंडे इस्तेमाल करते हैं।
यह भी सही है कि दहेज संबंधी 50 से 60% मामले झूठे होते हैं। राजस्थान हाई कोर्ट के सीनियर वकील अभिषेक सावंत का कहना है क्योंकि दहेज के मामलों में कानून महिलाओं के पक्ष में है, इसीलिए पुरुषों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, फिर चाहे वह निर्दोष ही क्यों ना हों।
यह भी पढ़ें-विदेशी पति की क्रूरता: पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर कपड़े की तरह किया गर्म प्रेस
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।