मां और दो जवान बेटों ने किया सुसाइड, जरा सी बात पर अपना वंश ही खत्म कर दिया

जोधपुर में मां और दो बेटों ने जहर खाकर जान दे दी। दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज था, सुसाइड नोट में बेगुनाही का दावा। पुलिस जांच जारी।

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले के बड़ी खबर है। जहां ओसिंया थाने इलाके में एक परिवार के तीन सदस्यों ने एक साथ सुसाइड कर लिया। मरने वालों में मां और दो बेटे शामिल हैं। दोनों जवान बेटों की उम्र 25 साल और 27 साल है। इस दुखद घटना से इलाके में सनसनी मच गई है।

सुसाइड नोट, फोटोग्राफ और कुछ स्क्रीनशॉट मिले

ओसियां थाना पुलिस ने बताया कि बिगमी गांव में रहने नवरत्न सिंह और प्रदीप सिंह ने अपनी मां भंवरी देवी के साथ सुसाइड कर लिया । पुलिस को मोबाइल फोन से और घर से सुसाइड नोट, कुछ फोटोग्राफ और कुछ स्क्रीनशॉट मिले हैं । जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है। हालांकि पुलिस ने इस बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है।

Latest Videos

इस वजह से टेशंन में आकर लगा लिया मौत को गले

मोबाइल फोन पर जो स्क्रीनशॉट वायरल हुए हैं, उनके आधार पर बताया जा रहा है कि बड़े भाई नवरत्न की कुछ दिन पहले शादी हुई थी । लेकिन शादी के बाद पत्नी से विवाद हुआ था और विवाद के बाद पत्नी ने दहेज संबंधी धाराएं लगाई थी। परिवार के लगभग सभी लोगों को इस दहेज के मामले में शामिल कर लिया गया था । इसी कारण से परिवार तनाव में चल रहा था । माना जा रहा है इसी तनाव के कारण आज परिवार के तीनों सदस्यों ने जहर खाकर जान दे दी ।

दहेज की आड़ में गलत हथकंडे का करते हैं इस्तेमाल 

उधर दहेज संबंधी मामलों के जानकार एडवोकेट अनिल शर्मा का कहना है दहेज के मामलों में अक्सर परिवार के लगभग सभी सदस्यों का नाम लिखवाया जाता है । हालांकि उनमें से अधिकतर जांच के बाद निर्दोष साबित होते हैं । दहेज संबंधी मामलों में पहले पुलिस परिवार के लगभग सभी लोगों को गिरफ्तार करती थी , लेकिन आजकल ऐसा नहीं है। हर मामले की जांच के बाद ही परिवार के किसी सदस्य को गिरफ्तार किया जा सकता है। हालांकि दबाव बनाने के लिए कई बार लोग गलत हथकंडे इस्तेमाल करते हैं।

दहेज संबंधी 50 से 60% मामले झूठे

यह भी सही है कि दहेज संबंधी 50 से 60% मामले झूठे होते हैं। राजस्थान हाई कोर्ट के सीनियर वकील अभिषेक सावंत का कहना है क्योंकि दहेज के मामलों में कानून महिलाओं के पक्ष में है, इसीलिए पुरुषों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, फिर चाहे वह निर्दोष ही क्यों ना हों।

 

यह भी पढ़ें-विदेशी पति की क्रूरता: पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर कपड़े की तरह किया गर्म प्रेस

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Donald Trump बना रहे जन्मसिद्ध नागरिकता खत्म करने की योजना, भारतीयों पर क्या होगा असर?
200 टन सोना, 16 अरब डॉलर... Syria छोड़कर भागे Bashar al Assad की दौलत कर देगी हैरान
यूपी रोडवेज बस में धक्का लगाते दिखें विधायक जी, लोगों ने जमकर ली मौज #Shorts
Delhi Elections 2025 से पहले केजरीवाल की बड़ी जीत, BJP के सभी दांव चले गए खाली!
Samrat Chaudhary : 'मानसिक बीमार हैं लालू यादव, इलाज की है जरूरत' #Shorts