राजस्थान के फौजी ने पहले बॉर्डर संभाला, फिर रिटायर लेकर पास की 6 भर्ती एग्जाम, लेकिन मकसद अभी और ज्यादा बड़ा

Published : Jun 15, 2023, 02:33 PM IST
Indian army soldier

सार

भारतीय सेना से रिटायर होने के बाद कोई भी जवान या तो सुकून से अपनी लाइफ गुजारता है या फिर खेती करने लगता है लेकिन राजस्थान के इस जवान से सेना से नौकरी छोड़ने के बाद 6 भर्ती एग्जाम पास की इसके बाद भी उसके इरादे औ बड़े है। जानिए क्या है उसका लक्ष्य।

झुंझुनू, 15 जून. अक्सर हमने तो यही देखा है कि सेना से रिटायर होने के बाद जवान घर पर ही खेती का काम करने लगता है या फिर बहुत कम चांस ऐसे होते हैं जब वह दोबारा कहीं नौकरी करने के लिए जाता है। लेकिन राजस्थान में एक जवान ऐसा भी है जो सेना में नौकरी करने के बाद अब तक 6 नौकरी लग चुका है। अभी वह ग्राम विकास अधिकारी हैं लेकिन जल्द ही उनका फर्स्ट ग्रेड का रिजल्ट भी आने वाला है।

राजस्थान के आर्मी जवान ने वीआरस लेकर दी RAS एग्जाम

हम बात कर रहे हैं राजस्थान के झुंझुनू जिले के रहने वाले संजय थोरी की। जिनका साल 2002 में इंडियन आर्मी में सिलेक्शन हो गया। उनकी पहली पोस्टिंग जम्मू कश्मीर में हुई। उसके बाद 2018 को उन्होंने नायक पद से वीआरएस ले लिया। संजय का बचपन से ही सपना आरएएस बनने का था ऐसे में वीआरएस लेने के बाद ऐसे में उन्होंने घर पर रहकर आरएएस की पढ़ाई करना शुरू कर दी। और उन्होंने प्राथमिक परीक्षा पास कर दी। आरएएस की तैयारी करने की वजह से संजय का ज्यादातर सिलेबस क्लियर हो चुका था। ऐसे में उन्होंने सीबीएसई क्लर्क, सीएचएसएल, पटवारी, सीडब्ल्यूसी, तकनीक अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और टीचर भर्ती परीक्षा में अपनी किस्मत आजमाई।

राजस्थान के इस रिटायर्ड जवान के 6 एग्जाम पास करने के बाद और बड़े है टारगेट

फिलहाल संजय झुंझुनू जिले के ही 1 गांव में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्य कर रहे हैं। शादी होने के बाद संजय के एक बेटा भी है। पिता सरकारी नौकरी में रहे जबकि मां भी नर्स रहती है। बड़े भाई झुंझुनू में ही सरकारी अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर है। इतना ही नहीं रिटायरमेंट के बाद मैं केवल संजय ने कंपटीशन एग्जाम की तैयारी की। इसके अलावा उन्होंने पहले तो बीएड किया और फिर 2022 में जियोग्राफी में एमएससी करके नेट भी क्लियर कर लिया। संजय का कहना है कि लक्ष्य बड़ा है, बीच में कई सफलताएं मिली हैं, लेकिन उस ओर ध्यान कम है। बड़ा लक्ष्य पाने तक थकना और रूकना नहीं है। वही कर रहा हूं।

इसे भी पढ़ें- NEET UG 2023 Result: कोटा की बेटी का संघर्ष रुला देगा, भूखे पेट रही, पिता की मौत के बाद घर नीलाम!...फिर भी पास की नीट

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर