जिस दत्तक पोते को अपनी करोड़ों की संपत्ति का मालिक बनाया। वहीं पोता जल्दी मालिक बनने के लालच में खौफनाक वारदात को अंजाम देते हुए अपने ही दादा को ऐसी खौफनाक मौत दी जानकर हर कोई दहल गया। शॉकिंग खुलासे के बाद राजस्थान पुलिस ने आरोपी पोते को अरेस्ट किया।
गंगानगर (ganganagar News). शॉकिंग खबर राजस्थान के गंगानगर शहर से है। 17 साल के पोते ने अपने दादा को इतनी खतरनाक मौत दी कि हर कोई दहल गया। आरोपी ने पुलिस अफसर, परिवार वाले, अन्य लोगों को यह भरोसा भी दिया लिया कि यह हादसा हुआ है और दादा की जान हादसे में चली गई है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पोते के सारे दावे फेल हो गए। अब पोते को हिरासत में ले लिया गया है। कोतवाली पुलिस इस केस की जांच कर रही है।
दत्तक पोते को गंगानगर में लक्जरी बंगले में रखता था दादा
कोतवाली पुलिस ने बताया कि चार साल पहले राजस्थान के पीएचईडी डिपार्टमेंट से अफसर के पद से रिटायर हुए सागरमल शर्मा की मौत तीन से चार दिन पहले हो गई थी। वह अपने 17 साल के दत्तक पोते के साथ काफी समय से कोतवाली इलाके की पॉश कॉलोनी में करोड़ों रुपयों के बंगले में रह रहे थे। उनके रिटायरमेंट पर भी उनको काफी पैसा मिला था। पुलिस ने बताया कि करीब बीस साल पहले उनकी अपनी पत्नी से तलाक हो गया था और उसक बाद पत्नी बच्चों समेत वहां से चली गई थी। हाल ही में उन्होनें अपना पुराना मकान बेचा था और नया शानदार बगला बनाया था।
दादा को खौफनाक मौत देने के लिए पोते ने रची खतरनाक प्लानिंग
कुछ साल पहले सागरमल शर्मा ने अपने भाई से उनका पोता गोद लिया और उसे अपना उत्तराधिकारी बनाया। पोते की उम्र वर्तमान में करीब 17 साल है और जिस समय उसे गोद लिया गया था वह करीब बारह साल का था। बंगले में हर काम के लिए सर्वेंट लगा हुआ था। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले सांगरमल शर्मा की संदिग्ध मौत हो गई। उनके शव को मुर्दाघर में लाया गया। पोते ने पुलिस को बताया कि दादा और मैं एक अलमारी को ऊपर शिफ्ट कर रहे थे यह अलमारी दादा पर पलट गई और उनके सिर में गंभीर चोटें आई।
राजस्थान पुलिस ने मामले को माना एक्सीडेंट, पर पीएम रिपोर्ट से हुआ शॉकिंग खुलासा
पुलिस भी मामले को हल्के में ले रही थी। लेकिन कल दोपहर बीकानेर जिले में रहने वाले प्रेम सोढ़ा नाम के एक व्यक्ति कोतवाली थाने पहुंचे और कहा कि सागरमल मेरे मित्र थे। उनकी इस तरह से मौत नहीं हो सकती। पुलिस ने जब तक पोस्टमार्टम करा लिया था और रिपोर्ट में मारपीट जैसे निशान मिले। पुलिस ने पोते के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि पोता इतनी सी उम्र में शराब का भयंकर आदी है और रूपए नहीं देने पर अक्सर दादा से मारपीट करता था। अब पुलिस ने हत्या में केस दर्ज कर लिया है और फिलहाल पोते को हिरासत में ले लिया है।
इसे भी पढ़ें- राजस्थान में नींव की खुदाई में मजदूर को ऐसा क्या मिला, पूरा इलाका हो गया खाली...पुलिस दौड़ी-दौड़ी आई